Oppo Find N2 Flip full specification
Oppo Find N2 Flip full specification: हाल में गूगल के ईवेंट में एंड्रॉयड 14 बीटा की घोषणा हुई थी। कई कंपनियां अपने डिवाइसेस में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने की तैयार करने में जुट चुकी है। Oppo Find N2 Flip पहला ऐसा फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जिसे इस पॉवरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा। जिसके कारण डिवाइस का परफॉरमेंस और भी ज्यादा फास्ट हो जाएगा। इसके अलावा अन्य कई अपडेट्स भी देखने को मिल सकते हैं। बीटा वर्ज़न एडवांस यूजर्स के लिए होता है और इसका इस्तेमाल डेली ड्राइवर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
Oppo Find N2 Flip full specification: ओप्पो फाइन्ड एन2 फ्लिप कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुल एचडी प्लस ई6 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ में 3.36 इंच AMOLED आउटर डिस्प्ले 30/60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसे MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ Mali-G710 MC10 GPU मिलता है।
Oppo Find N2 Flip full specification: यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 ColorOS के साथ आता है। लेकिन अब इसमें एंड्रॉयड 14 बीटा 1 का अपडेट मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर और 5जी एसए/एनएसए सपोर्ट के साथ आता है। 4जी, वाईफाई 802.11 x, ब्लूटूथ 5.3 , एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और अन्य कई फीचर्स के साथ आता है।
Oppo Find N2 Flip full specification: फाइन्ड एन2 फ्लिप 50 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड एंगल रियर कैमरा सोनीIMX890 सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा Hasselblad कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल स्नैपर आरजीबीडब्ल्यू IMX709 सेंसर सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन में 4300mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। भारत में इसकी कीमत 89,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर घर बैठे वापस आएगा पैसा, बस कर लें पंडित मिश्रा द्वारा बताया गया ये उपाए
ये भी पढ़ें- पैसे खर्च करने के बाद पति की डांट से बचने के लिए महिला ने किया ऐसा काम, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें