OnePlus 13 Series Price in India|OnePlus 13 and OnePlus 13R launched in India

OnePlus 13 Series Price in India: 6000mAh बड़ी बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट.. वनप्लस ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन

OnePlus 13 Series Price in India: 6000mAh बड़ी बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट.. वनप्लस ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 09:13 AM IST
,
Published Date: January 9, 2025 9:13 am IST

OnePlus 13 Series Price in India: वनप्लस लवर्स के लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत में लॉन्‍च कर द‍िया है। कहा जा रहा है कि,  ये स्मार्टफोन OnePlus की अब तक की पेशकशों में सबसे बेहतरीन हैं, जो फ्लैगशिप मार्केट में सैमसंग, गूगल और ऐप्पल जैसे प्रतिस्पर्धियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है। यह नया लाइनअप पिछले साल OnePlus 12 और OnePlus 12R का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके अलावा OnePlus ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस में Google Gemini के कई AI फीचर्स को शामिल किया है, जो उन्हें तकनीक के शौकीनों के लिए और भी आकर्षक बनाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स (OnePlus 13 Series Price and Specifications) के बारे में..

Read More: Moto G05 Price In India: 5200mAh बैटरी, 50 MP कैमरा.. मोटोरोल ने लॉन्च किया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स 

OnePlus 13 Series Price and Specifications

OnePlus 13 Series Price in India

OnePlus 13 तीन वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं। इसमें 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है। हाई-एंड ऑप्‍शन में 16GB RAM + 512GB वैरिएंट 76,999 रुपये और 24GB RAM + 1TB वर्जन की कीमत 89,999 रुपये है। ICICI बैंक कार्ड वाले 5,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ले सकते हैं। जिससे तीनों मॉडलों के लिए प्रभावी कीमत क्रमशः 64,999 रुपये, 71,999 रुपये और 84,999 रुपये हो जाती है। इस फोन की सेल 10 जनवरी 2025 से Amazon और OnePlus के आधिकारिक रिटेल आउटलेट्स पर शुरू हो जाएगी।

OnePlus 13 5G Specifications

OnePlus 13 5G Display

OnePlus 13 5G में 6.82 इंच वाला 2K+ AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 न‍िट्स है। बता दें कि, पहली बार कंपनी ने इस मॉडल में BOE X2 ड‍िस्‍प्‍ले को इंट्रोड्यूजस क‍िया है।

OnePlus 13 5G Colour Option

इसे तीन कलर्स ओब्सीडियन, ब्लू और वाइट में पेश क‍िया गया है। बैक साइड पर आपको इस स्मार्टफोन मखमली लेदर और रेशमी ग्लास फिनिश जैसा डिजाइन देखने को म‍िलेगा।

Read More: Redmi 14C 5G Price in India: 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ भारत में लॉन्च हुआ रेडमी का स्मार्टफोन, मिलेंगे ढेर सारे दिलचस्प फीचर्स, जानें कीमत

OnePlus 13 5G Storage and Processor

फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर द‍िया गया है जो 24GB RAM और 1TB तक स्‍टोरेज के साथ पेयर क‍िया गया है। फोन Android 15 आधार‍ित OxygenOS 15 पर चलता है। इसमें Google Gemini का AI फीचर म‍िलेगा।

OnePlus 13 5G Camera Setup

कैमरे की बात करें तो OnePlus 13 में बैक साइड पर एक 50MP+50MP+50MP कैमरा सेटअप म‍िल रहा है। वहीं, सेल्‍फी के ल‍िए 32MP का फ्रंट कैमरा द‍िया गया है। इस ड‍िवाइस को पानी और धूल के ल‍िए IP68 और IP69 की रेट‍िंग म‍िली है। ऐसे में आप किसी भी मौसम में इसे बेफ‍िक्र इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

OnePlus 13 5G Battery

OnePlus 13 में 6,000mAh बैटरी है जो 100W SuperVOOC चार्ज‍िंग और 50W वायरलेस चार्ज‍िंग को सपोर्ट करती है।

Read More: Upcoming Smartphone in January 2025: OnePlus 13 सीरीज से लेकर itel Zeno 10 तक.., जनवरी में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स

OnePlus 13R Specifications

OnePlus 13R Display 

OnePlus 13R में 120Hz के र‍िफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का LTPO AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है।

OnePlus 13R Storage and Processor

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर द‍िया गया है, जो 12GB RAM के साथ पेयर क‍िया गया है. फोन में 1TB तक का इंटरनल स्‍टोरेज म‍िल रहा है। Android 15 आधारित OxygenOS 15 पर चलने वाला यह स्मार्टफोन Google Gemini के कई AI फीचर से लैस है।

Read more: Big Flat Discount on iPhone 16: तुरंत लपक लो ऑफर.. iPhone 16 पर मिल रही 10 हजार से ज्यादा की छूट, इस साइट पर करनी होगी खरीदारी

OnePlus 13R Colour Option

OnePlus 13R दो कलर्स में आता है, जिसमें नेबुला नोयर और एस्ट्रल ट्रेल कलर शामिल है।

OnePlus 13R Camera Setup 

कैमरे की बात करें तो OnePlus 13R में ट्र‍िपल कैमरा सेटअप द‍िया गया है। बैक साइड पर OIS के साथ 50MP कैमरा द‍िया गया है। इसके साथ एक 8MP अल्‍ट्रा वाइड लेंस और एक 2MP मैक्रो कैमरा द‍िया गया है। वहीं, सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल‍िंग के ल‍िए 16MP फ्रंट कैमरा द‍िया गया है।

OnePlus 13R Battery

इस फोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो पूरे द‍िन चलेगी। ये हैंडसेट 100W फास्‍ट चार्ज‍िंग को सपोर्ट करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

OnePlus 13 और OnePlus 13R की भारत में कीमत क्या है?

OnePlus 13 तीन वेरिएंट में आया है। इसमें 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है। 16GB RAM + 512GB वैरिएंट 76,999 रुपये और 24GB RAM + 1TB वर्जन की कीमत 89,999 रुपये है।

OnePlus 13 और OnePlus 13R में क्या खास फीचर्स हैं?

इन स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप क्वालिटी के डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, और Google Gemini द्वारा समर्थित AI फीचर्स शामिल हैं। ये डिवाइस पिछले मॉडल्स की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी प्रदान करते हैं।

क्या OnePlus 13 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है?

हां, OnePlus 13 में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जो इसे प्रीमियम स्मार्टफोन की कैटेगरी में शामिल करता है।

OnePlus 13R और OnePlus 13 में क्या अंतर है?

OnePlus 13 एक प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल है, जबकि OnePlus 13R थोड़ा किफायती वर्जन है। दोनों में प्रोसेसर, डिस्प्ले, और कैमरा जैसे पहलुओं में अंतर हो सकता है।

OnePlus 13 और OnePlus 13R कब से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे?

इस फोन की सेल 10 जनवरी 2025 से Amazon और OnePlus के आधिकारिक रिटेल आउटलेट्स पर शुरू हो जाएगी।
 
Flowers