OnePlus 12 Updated Features

OnePlus Updated Features: वनप्लस यूजर्स को अब मिलेंगे दोगुना मजा, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर में किया बड़ा बदलाव

OnePlus Updated Features: वनप्लस यूजर्स को अब मिलेंगे दोगुना मजा, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर में किया बड़ा बदलाव

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2024 / 02:52 PM IST
,
Published Date: November 28, 2024 2:52 pm IST

OnePlus 12 Updated Features: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में वनप्लस 12 स्मार्टफोन के लिए OxygenOS 15 स्टेबल अपडेट जारी किया था। वहीं, अब तंपनी ने एक नया OxygenOS 15 अपडेट वर्जन CPH2573_15.0.0.305 पेश किया है जो ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आता है,  जिनका वादा OxygenOS 15 लॉन्च होने पर किया गया था।

Read more: Mahindra BE 6e and XEV 9e Price in India: महिंद्रा ने किया डबल धमाका… BE 6e और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, यहां देखें कीमत और फीचर्स 

OnePlus 12 में क्या है नया अपडेट

नए OS अपडेट से बेहतर यूजर इंटरफेस, आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स और तेज प्रोसेसिंग मिलेगी। इस अपडेट से कम्पैटिबल हैंडसेट्स के लिए Gemini AI असिस्टेंट और डिफॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट भी उपलब्ध होंगे।

OnePlus 12 New Features

  • इन एआई फीचर्स में AI Retouch और AI Notes शामिल हैं। AI Retouch फीचर से से फोटो की क्लैरिटी बढ़ेगी, फोटो अनब्लर हो सकेगी और रिफ्लेकशन हटाने में मदद करेगी। AI Notes फीचर किसी कंटेंट को ड्राफ्ट करने और उसे अच्छा करने में मदद करेगा। इसमें नवंबर 2024 के लिए एंड्रॉयड सुरक्षा पैच भी शामिल है।
  • OnePlus ने कहा कि अपडेट पहले से ही भारत में यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है और अगले हफ्ते नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ कई नए AI फीचर्स जैसे कि एआई डिटेल बूस्ट को शामिल किया गया है। ये नए AI फीचर लो रिजॉल्यूशन और क्रॉप इमेज को 4K रिजॉल्यूशन फोटो में बदल देता है। इस फीचर को फोन के गैलरी ऐप में दिया जाएगा।

Read more: Rewa to Nagpur Special Train: रीवा से नागपुर के बीच आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत, यहां देखें शेड्यूल्ड 

Oneplus 12 पर 10 हजार रुपये तक की छूट 

Oneplus 12 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। अगर आप अभी OnePlus 12 खरीदते हैं तो इस फोन पर आपको 10 हजार रुपये तक की छूट का लाभ मिलेगा। कंपनी की ओर से अगस्त महीने में OnePlus 12 को प्राइस कट दिया गया था, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये रह गई है। इस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Amazon पर 61,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है।

अगर ग्राहक इस फोन के लिए OneCard Credit Card, RBL Bank Credit Card, Federal Bank Credit Card या फिर Federal Bank Debit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। ग्राहकों को पुराने फोन के बदले 24,150 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

Read more: New OTT Release: एंटरटेनमेंट का फूल डोज.. ‘लकी भास्‍कर’ से लेकर ‘द स्नो सिस्टर’ तक ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही ये फिल्में 

Oneplus 12 Specifications

Oneplus 12 Display

Oneplus 12 स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देती है। साथ ही इसमें 45 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। फोन का डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Oneplus 12 Camera Quality

OnePlus 12 में बैक पैनल पर Hasselblad की ओर से ट्यून किया कमरा कैमरा सिस्टम दिया गया है और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा पोट्रेट फोटोग्राफी के मामले में भी यह फोन कई खास फीचर्स ऑफर करता है।

Oneplus 12 Other Features

वनप्लस के मौजूदा फ्लैगशिप फोन में एक्वा-टच फीचर का सपोर्ट दिया गया है और इसके चलते हाथ गीले होने पर या फिर स्क्रीन पर पानी की कुछ बूंदें होने पर भी डिवाइस आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers