OnePlus 12 Updated Features: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में वनप्लस 12 स्मार्टफोन के लिए OxygenOS 15 स्टेबल अपडेट जारी किया था। वहीं, अब तंपनी ने एक नया OxygenOS 15 अपडेट वर्जन CPH2573_15.0.0.305 पेश किया है जो ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आता है, जिनका वादा OxygenOS 15 लॉन्च होने पर किया गया था।
नए OS अपडेट से बेहतर यूजर इंटरफेस, आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स और तेज प्रोसेसिंग मिलेगी। इस अपडेट से कम्पैटिबल हैंडसेट्स के लिए Gemini AI असिस्टेंट और डिफॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट भी उपलब्ध होंगे।
Oneplus 12 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। अगर आप अभी OnePlus 12 खरीदते हैं तो इस फोन पर आपको 10 हजार रुपये तक की छूट का लाभ मिलेगा। कंपनी की ओर से अगस्त महीने में OnePlus 12 को प्राइस कट दिया गया था, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये रह गई है। इस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Amazon पर 61,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है।
अगर ग्राहक इस फोन के लिए OneCard Credit Card, RBL Bank Credit Card, Federal Bank Credit Card या फिर Federal Bank Debit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। ग्राहकों को पुराने फोन के बदले 24,150 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।
Oneplus 12 स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देती है। साथ ही इसमें 45 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। फोन का डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
OnePlus 12 में बैक पैनल पर Hasselblad की ओर से ट्यून किया कमरा कैमरा सिस्टम दिया गया है और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा पोट्रेट फोटोग्राफी के मामले में भी यह फोन कई खास फीचर्स ऑफर करता है।
वनप्लस के मौजूदा फ्लैगशिप फोन में एक्वा-टच फीचर का सपोर्ट दिया गया है और इसके चलते हाथ गीले होने पर या फिर स्क्रीन पर पानी की कुछ बूंदें होने पर भी डिवाइस आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।