Best Phone Under 8000

Best Phone Under 8000: अब कम दाम में मिलेंगे दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट मोबाइल फोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Best Phone Under 8000: अब कम दाम में मिलेंगे दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट मोबाइल फोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2025 / 05:01 PM IST
,
Published Date: February 2, 2025 5:01 pm IST

नई दिल्ली। Best Phone Under 8000: आधुनिकता के इस बदलते दौर में आज कल हर किसी के पास स्मार्ट फोन होते हैं। वहीं महंगाई के इस दौर में मोबाइल फोन के दाम भी बढ़ गए हैं। ऐसे में हर कोई अपनी बजट के अनुसार मोबाइल खरीदने की सोचता है। अगर आप भी अगर कम बजट में बेस्ट फोन की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। इन सभी स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। कम दाम में फोन खरीदने वालों के लिए ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कम बजट के इस समार्ट फोन की लिस्ट में कौन- कौन से मोबाइल फोन आते हैं।

Read More: Last Female Naxal Lakshmi: आखिरी महिला नक्सली लक्ष्मी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, 15 साल पहले पहुंची थी लाल गलियारे में, सरकार की ओर से मिलेगा 7 लाख रुपए

Poco C75- Poco C75 को फ्लिपकार्ट से केवल ₹7,999 में खरीदा जा सकता है। इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी जाती है। फोन में 5160mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह Mediatek Helio G81 Ultra प्रोसेसर से लैस है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसके रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन और फीचर्स इस कीमत पर शानदार हैं।

Motorola G05- Motorola G05 का डिस्प्ले इस सेगमेंट में सबसे खास है, जिसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसे फ्लिपकार्ट से ₹6,999 में खरीदा जा सकता है और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। इसके 5200mAh की बैटरी और 50MP मेन कैमरा के साथ आपको बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का सेंसर है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.67 इंच है और यह शानदार परफॉर्मेंस देता है।

Realme C61 – Realme C61 भी लिस्ट का हिस्सा है। वजह है कम दाम में इसकी खूबियां। इसमें 5000mAh की बैटरी और 32MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन नॉर्मल यूजेस के लिए सही ऑप्शन हो सकता है।

Samsung galaxy f05- सैमसंग का यह फोन भी अफोर्डेबल सेगमेंट में आता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50MP का रियर कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर है। 8000 रुपये से कम में इस फोन को खरीदा जा सकता है।

 
Flowers