Nokia 3210 Launch : Nokia ने 25 साल बाद फिर लॉन्च किया अपना दमदार मोबाइल, कीमत और फीचर्स जानें यहां | Nokia 3210 Price and features

Nokia 3210 Launch : Nokia ने 25 साल बाद फिर लॉन्च किया अपना दमदार मोबाइल, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Nokia 3210 Launch : Nokia ने 25 साल बाद अपने एक दमदार मोबाइल को एक बार फिर से बाजार में उतार दिया है। HMD Global ने Nokia 3210 को

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2024 / 01:35 PM IST
,
Published Date: May 9, 2024 1:35 pm IST

नई दिल्ली : Nokia 3210 Launch : Nokia ने 25 साल बाद अपने एक दमदार मोबाइल को एक बार फिर से बाजार में उतार दिया है। HMD Global ने Nokia 3210 को लॉन्च किया है। पिछले कई दिनों से इस फीचर फोन की डिटेल्स लीक हो रही थी। कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया था।

Nokia 3210 का लेटेस्ट एडिशन रिफ्रेश डिजाइन, अपडेट स्पेसिफिकेशन्स और YouTube Shorts जैसे ऐप्स के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें नोकिया के सिग्नेचर गेम्स, T9 कीपैड, ट्रैकपैड और सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

यह भी पढ़ें : CG Board 10th-12th Topper List PDF: बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में ‘जशपुर का जलवा’.. 10वीं में तीन स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप-10 में जगह.. यहाँ देखें टॉप-50 की लिस्ट

Nokia 3210 की कीमत

Nokia 3210 Launch : नोकिया ने इस फोन को यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया है। यूरोप में Nokia 3210 (2024) की कीमत 89 यूरो (लगभग 7,990 रुपए) है। ये मोबाइल फिलहाल जर्मनी, स्पेन और यूके में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है. उम्मीद है कि फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें : Jitu Patwari Became Reporter : जीतू पटवारी बने रिपोर्टर, उमंग सिंघार दे रहे तीखे सवालों का जवाब, देखें वीडियो

ये हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Nokia 3210 Launch : Nokia 3210 (2024) में 2.4-inch का TFT LCD QVGA कलर डिस्प्ले मिलता है. बता दें कि पुराने वेरिएंट में 1.5-inch का मोनोक्रोम पैनल मिलता था।रियर साइड में कंपनी ने 2MP का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश मिलेगा. ये डिवाइस Unisoc T107 चिपसेट के साथ आता है।

फीचर फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 64MB RAM और 128MB का स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। फोन में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलेगी। फोन ब्लूटूथ 5.0, USB-C पोर्ट और डुअल SIM 4G सपोर्ट के साथ आता है। इसमें MP3 प्लेयर, स्पीकर, माइक, 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस फोन में Snake गेम, YouTube Shorts, न्यूज और वेदर जैसे ऐप्स भी मिलेंगे।हैंडसेट का वजन 87.8 ग्राम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers