Nokia C22 launched : Nokia C22 दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 2जीबी व 4जीबी रैम शामिल है। ये दोनों वेरिएंट 64जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू हो जाती है जिसे Charcoal, Sand और Purple कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन में जिओ पोस्टपेड सिम यूज़ करने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं जिनकी डिटेल्स यहां पढ़ सकते हैं।
Read more: अब पोस्ट ऑफिस पहुंचाएगा आपके दरवाजे तक ये सारी जरूरी सुविधाएं, ONDC से जल्द होगा करार…
नोकिया के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 7 हजार 999 रुपये तय की है। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो फोन पर्पल, सैंड और चारकोल रंग में उतारा जाएगा। इस डिवाइस के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 2 जीबी रैम के साथ 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट और 4 जीबी रैम के साथ 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट। दोनों ही मॉडल्स 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं और 256 जीबी तक की स्टोरेज ऑफर करते हैं।
6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले वाले इस नोकिया फोन में पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। आप भी सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो आपको इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी आपको डिवाइस में मिलेगा।
चिपसेट की बात करें तो एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर चलने वाला ये फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस बजट फोन में फेस अनलॉक फीचर के साथ रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
Nokia C22 launched : 5000 एमएएच की बैटरी नोकिया सी22 में दी गई है जो फुल चार्ज होने पर तीन दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। फोन की बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के जरिए सपोर्ट करती है। डस्ट और स्पलैश रेसिस्टेंट के लिए फोन को आईपी52 रेटिंग प्राप्त है। इस 4जी फोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, वाई फाई, ग्लोनास जैसे कई फीचर्स भी मौजूद है।