नई दिल्ली। new feature of WhatsApp : देश-दुनिया में चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले WhatsApp ने एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है। Meta ने WhatsApp यूजर्स की चैट सिक्युरिटी के लिये इस फीचर को लांच किया गया है। वैसे तो वर्तमान में WhatsApp में यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद अगर किसी के हाथ हमारा अनलॉक फोन लग जाए, तो वो चैट्स एक्सेस कर सकता था। इस नए फीचर के आने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। कंपनी ने इस स्थिति के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया है। इसकी मदद से आप किसी चैट को लॉक कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार WhatsApp Chat Lock का फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को आसानी से लॉक कर सकते हैं। इस फीचर के बाद आपकी चैट्स को सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा।
आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि, ये फीचर फिंगरप्रिंट लॉक या फेस लॉक दोनों के साथ काम करता है। इसका मतलब अगर आपने किसी चैट को लॉक कर दिया है, तो उसे ओपन करने के लिए पिन, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक का इस्तेमाल करना होगा। जैसे ही आप किसी चैट को लॉक करते हैं वॉट्सऐप उस कन्वर्शेसन में मौजूद कंटेंट्स को चैट नोटिफिकेशन से भी हाइड कर देता है।