World's Slimmest 5G Smartphone Motorola Edge 40

Motorola ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, धुंआधार फीचर्स के साथ जानें कीमत भी…

Motorola Edge 40 5G smartphone the world thinnest भारत में अपना सबसे पतला नया 5जी स्मार्टफोन मोटोरोला एज को लॉन्‍च करने की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 05:39 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 5:39 pm IST

The World’s Slimmest 5G Smartphone Motorola Edge 40: स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना सबसे पतला नया 5जी स्मार्टफोन मोटोरोला एज को लॉन्‍च करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 29999 रुपए है। यह इसकी प्रीमियम एज में नया संकलन है। मोटोरोला एज 40 दुनिया का सबसे पतला 5जी (7.58 एमएम) स्मार्टफोन है।

यह प्रीमियम डिजाइन के साथ पीयू वेगन लेदर फिनिश में सैंडब्लास्टेड एल्यूमीनियम मेटल फ्रेम में बना हुआ है। टेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और परफॉर्मेंस के लिए सेग्मेंट का पहला 144 एचजेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आईपी 68 अंडर वॉटर प्रोटेक्शन का फीचर है। जानें हैंडसेट की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Read more: क्या मध्यप्रदेश में भी लागू होगा कर्नाटक का फॉर्मूला? IBC24 के Exclusive Interview में सुप्रिया श्रीनेत ने कह दी ये बड़ी बात

Motorola Edge 40 Price in India

मोटोरोला के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। लेकिन 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ इस हैंडसेट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट हैंडसेट के साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।

अगर आप चाहें तो फोन को बड़े बैंकों के कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। नए एज 40 प्रो की बिक्री 30 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन मोटोरोला की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन को नेबुला ग्रीन और इकलिप्स ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Motorola Edge 40 Specifications

मोटोरोला एज 40 भारत में कंपनी की Edge 40 Series का पहला स्मार्टफोन है। मोटोरोला के इस फोन में 6.55 इंच pOLED फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। सिक्यॉरिटी के लिए मोटोरोला ने इस फ्लैगशिप डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.4 और OIS सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है जो मैक्रो सेंसर के तौर पर भी काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Read more: UPSC results 2022: पांचवीं रैंक हासिल कर लड़कों के टॉपर बने मयूर, नहीं बनना चाहते IAS, बताई ये वजह… 

Made the world’s first smartphone

The World’s Slimmest 5G Smartphone Motorola Edge 40: मोटोरोला एज 40 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में 9-core माली G77 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX के साथ आता है। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलतती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers