New SIM Card Rules: नई दिल्ली। जून का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। आने वाले नए महीने जुलाई के साथ कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन्ही में एक है सिम कार्ड्स, जी हां TRAI ने साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए सिम पोर्टिंग से संबंधित नियम में बदलाव करने का फैसला लिया है।
1 जुलाई से लागू होंगे नियम
टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) ने यह फैसला साइबर ठगी को रोकने के उद्देश्य से लिया है। बता दें कि इस बदलाव की सूचना इस साल मार्च 2024 में सामने आई थी। उस समय बताया था कि ये नियम 1 जुलाई से लागू होंगे। नए नियम के अनुसार, SIM Swap या Replacement के बाद 7 दिन तक के लॉकिंग पीरियड का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान यूजर्स मोबाइल नंबर को पोर्ट नहीं कर सकेंगे।
क्या है सिम स्वैपिंग और MNP
मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) में यूजर्स एक टेलीकॉम नेटवर्क की सर्विस को छोड़कर दूसरे टेलीकॉम सर्विस में शामिल होता है। इसमें नंबर नहीं बदलता है। इसे MNP के नाम से भी जानते हैं। वहीं, अगर सिम गुम, चोरी या टूट जाने के बाद टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर जाकर नई सिम लेना सिम स्वैपिंग या रिप्लेसमेंट कहलाता है। कई बार साइबर ठग इस सर्विस का गलत इस्तेमाल करते हैं। कई यूजर्स गलत आईडी और दूसरे तरीकों का इस्तेमाल सिम स्वैप करा लेते हैं, उसके बाद विक्टिम के अकाउंट से पैसे साफ कर लेते हैं।
Follow us on your favorite platform: