AudioCraft: हर कोई बनेगा म्यूजिशियन.. मेटा लेकर आई नया AI टूल, जानिए कैसे करेगा काम

Meta releases AudioCraft AI tool हर कोई बनेगा म्यूजिशियन.. मेटा लेकर आई नया AI टूल, जानिए कैसे करेगा काम

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 11:26 AM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 11:26 AM IST

Meta releases AudioCraft AI tool to create music from text

Meta releases AudioCraft AI tool: मेटा ने यूजर्स के लिए एक कमाल का ओपन सोर्स AI टूल रिलीज किया है। इस टूल का नाम है AudioCraft। इस टूल के आने से सबसे ज्यादा फायदा प्रोफेशनल म्यूजिशियन और उन यूजर्स को होगा जो म्यूजिक बनाना चाहते हैं। बता दें कि मेटा प्लेटफ़ॉर्म ने बुधवार को ऑडियोक्राफ्ट नामक अपना ओपन-सोर्स एआई टूल पेश किया जो उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट संकेतों के आधार पर संगीत और ऑडियो बनाने में मदद करेगा। मेटा ने कहा कि एआई टूल तीन मॉडलों, ऑडियोजेन, एनकोडेक और म्यूजिकजेन के साथ बंडल किया गया है, और संगीत, ध्वनि, संपीड़न और पीढ़ी के लिए काम करता है।

READ MORE:  रक्षाबंधन से पहले यात्री बसों के किराए में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, 6 महीने में दूसरी बार बढ़ा भाड़ा

AI टूल किस तरह से काम करेगा

ये ओपन सोर्स एआई टूल सिंगल टेक्स्ट को भी म्यूजिक और ऑडियो में तबदील करने की क्षमता के साथ आता है आसान भाषा में समझाएं तो आप टेक्स्ट से भी म्यूजिक और ऑडियो तैयार कर सकते हैं।

तीन मॉडल्स में आया ये AI टूल

जानकारी के लिए बता दें कि मेटा ने इस AI टूल को AudioGen, MusicGen और EnCodec तीन मॉडल्स में पेश किया है। MusicGen मॉडल को मेटा के खुद के म्यूजिक लाइब्रेरी के साथ ट्रेनिंग दी गई है, जो टेक्स्ट इनपुट से म्यूजिक जेनरेट कर सकता है। दूसरी तरफ AudioGen को पब्लिक साउंड इफेक्ट के साथ ट्रेनिंग दी गई है, जो टेक्स्ट इनपुट की मदद से ऑडियो को जेनरेट करने का काम करेगा। वहीं,  EnCodec डीकोडर को इंप्रूव किया गया है और इस टूल की मदद से हाई क्वालिटी म्यूजिक को जेनरेट कर पाएंगे।

READ MORE: कांग्रेस पार्षद के घर में घुसा चोर, चोरी के बाद चढ़ा कलाकार का भूत, दीवार पर बनाई ऐसी पेंटिंग 

क्या है इस टूल का उपयोग?

मेटा ट्रेन किए AudioGen मॉडल को उपलब्ध करा रही, जिससे यूजर कारों के हार्न बजाने, कुत्तों के भौंकने या लकड़ी के फर्श पर कदमों की आवाज जैसी एनवायरमेंटल साउंड और साउंड इफेक्ट को जेनरेट कर सकें। इस नए टूल में म्यूजिक कम्पोजीशन, कंप्रेशन अल्गोरिदम, साउंड इफेक्ट जेनरेशन और ऑडियो जेनरेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

कैसे यूजर इस एआई टूल का कर सकते इस्तेमाल

इन मॉडल्स की ओपन सोर्सिंग करने के साथ ही मेटा रिसचर्स और प्रैक्टिस करने वाले यूजर्स खुद के डेटाबेस और मॉडल्स को ट्रेनिंग देने के लिए इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform: