LG XBoom Series Speaker Price: क्या आप भी घर के अंदर पार्टी करने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है। पार्टी हो और गाना डांस न हो भला कैसे हो सकता है। आजकल सब पार्टी के दौरान अच्छी बेस के साथ गाने पर डांस करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो आपके लिए LG XBoom सीरीज की हाल ही में लॉन्च की गई स्पीकर अच्छी साबित हो सकती है। इस स्पीकर की खासियत ये है कि, आपको घर में ही पब वाली पार्टी का मजा मिलेगा।
टेक ब्रैंड LG ने भारतीय मार्केट में तीन नए स्पीकर्स लॉन्च किए हैं और इन्हें XBoom Series का हिस्सा बनाया गया है।
नए स्पीकर्स से यूजर्स को पार्टी एक्सपीरियंस मिलेगा और ये दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आए हैं। इनमें शानदार साउंड क्वालिटी, पावरफुल बेस और कई और दिलचस्प फीचर्स हैं जो आपकी पार्टी को और मजेदार बना देंगे। इन्हें प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी और रिच ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में..
XBoom सीरीज के स्पीकर में शानदार साउंड क्वालिटी है। इनमें लगाए गए पावरफुल वूफर और ड्राइवर आपको गाने में हर नोट को क्लियर सुनने का एक्सपीरियंस देंगे।
LG XBOOM XOT को कंपनी ने 360 डिग्री ओम्नी डायरेक्शनल स्पीकर के तौर पर पेश किया है और यह 20W का आउटपुट देता है। IP55 रेटिंग के साथ आने वाले इस स्पीकर को फुल चार्ज करने पर 15 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसी तरह तीसरा LG XBOOM XL9T प्रीमियम स्पीकर है और 1000W साउंड आउटपुट देता है। इसमें कई वूफर और ट्वीटर्स दिए गए हैं और IPX4 रेटिंग मिलती है।
कॉम्पैक्ट साइज होने के चलते नए LG स्पीकर्स को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।
5W साउंड डिलीवर करने वाला LG XBOOM XG2T एक कॉम्पेक्ट स्पीकर है, जिसे आप अपने साथ आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। छोटू स्पीकर में 1.5 इंच का वूफर दिया गया है और यह मिलिट्री ग्रेड की मजबूती देता है। इसमें IP67 रेटिंग दी है और फुल चार्ज पर 10 घंटे तक का बैकअप मिलता है।
इन तीन स्पीकर्स में कई DJ फीचर्स भी दिए गए हैं। आप इनकी मदद से अपनी पार्टी में DJ के जैसा माहौल बना सकते हैं।
ये स्पीकर्स ब्लूटूथ, USB और AUX के जरिए आसानी से आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।