LG XBoom Series Speaker Price

LG XBoom Series Speaker Price: अब कमरे में ही मिलेगा Pub वाली पार्टी का मजा..! एलजी ने दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ लॉन्च किया स्पीकर, जानें कीमत

LG XBoom Series Speaker Price: अब कमरे में ही मिलेगा Pub वाली पार्टी का मजा..! एलजी ने दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ लॉन्च किया स्पीकर

Edited By :   Modified Date:  November 14, 2024 / 12:46 PM IST, Published Date : November 14, 2024/12:46 pm IST

LG XBoom Series Speaker Price: क्या आप भी घर के अंदर पार्टी करने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है। पार्टी हो और गाना डांस न हो भला कैसे हो सकता है। आजकल सब पार्टी के दौरान अच्छी बेस के साथ गाने पर डांस करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो आपके लिए LG XBoom सीरीज की हाल ही में लॉन्च की गई स्पीकर अच्छी साबित हो सकती है। इस स्पीकर की खासियत ये है कि, आपको घर में ही पब वाली पार्टी का मजा मिलेगा।

Read more: iPhone 16 Discount Offers: आईफोन 16 खरीदने का शानदार मौका.. Amazon पर मिल रही बंपर छूट, आज ही कर लें ऑर्डर 

Lg xboom Series Speaker Price in India

टेक ब्रैंड LG ने भारतीय मार्केट में तीन नए स्पीकर्स लॉन्च किए हैं और इन्हें XBoom Series का हिस्सा बनाया गया है।

Lg xboom Series Speaker Features

नए स्पीकर्स से यूजर्स को पार्टी एक्सपीरियंस मिलेगा और ये दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आए हैं। इनमें शानदार साउंड क्वालिटी, पावरफुल बेस और कई और दिलचस्प फीचर्स हैं जो आपकी पार्टी को और मजेदार बना देंगे। इन्हें प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी और रिच ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में..

Read more: Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, बेहद करीब है अंतिम तारीख, फटाफट कर लें आवेदन 

LG XBoom Series Speaker Sound Quality

XBoom सीरीज के स्पीकर में शानदार साउंड क्वालिटी है। इनमें लगाए गए पावरफुल वूफर और ड्राइवर आपको गाने में हर नोट को क्लियर सुनने का एक्सपीरियंस देंगे।

LG XBoom Series Speaker Battery Life

LG XBOOM XOT को कंपनी ने 360 डिग्री ओम्नी डायरेक्शनल स्पीकर के तौर पर पेश किया है और यह 20W का आउटपुट देता है। IP55 रेटिंग के साथ आने वाले इस स्पीकर को फुल चार्ज करने पर 15 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसी तरह तीसरा LG XBOOM XL9T प्रीमियम स्पीकर है और 1000W साउंड आउटपुट देता है। इसमें कई वूफर और ट्वीटर्स दिए गए हैं और IPX4 रेटिंग मिलती है।

LG XBoom Series Speaker Design

कॉम्पैक्ट साइज होने के चलते नए LG स्पीकर्स को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

LG XBoom Series Speaker IP Ratings

5W साउंड डिलीवर करने वाला LG XBOOM XG2T एक कॉम्पेक्ट स्पीकर है, जिसे आप अपने साथ आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। छोटू स्पीकर में 1.5 इंच का वूफर दिया गया है और यह मिलिट्री ग्रेड की मजबूती देता है। इसमें IP67 रेटिंग दी है और फुल चार्ज पर 10 घंटे तक का बैकअप मिलता है।

Read more: Fortune 100 Most Powerful People: फिर दिखा मुकेश अंबानी का जलवा.. फॉर्च्यून के पावरफुल बिजनेसमैन की सूची में शामिल होने वाले बने इकलौते भारतीय 

LG XBoom Series Speaker DJ Features

इन तीन स्पीकर्स में कई DJ फीचर्स भी दिए गए हैं। आप इनकी मदद से अपनी पार्टी में DJ के जैसा माहौल बना सकते हैं।

LG XBoom Series Speaker Connectivity Options

ये स्पीकर्स ब्लूटूथ, USB और AUX के जरिए आसानी से आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो