LG Stretchable Display: पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड LG ने एकदम नए प्रकार के डिस्प्ले से पर्दा उठाया है। ब्रांड का दावा है कि यह दुनिया का पहला ट्रूली स्ट्रेचेबल डिस्प्ले है, जिसे खींचा, मोड़ा और फोल्ड भी किया जा सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि ये सब करने के बावजूद भी डिस्प्ले नहीं टूटेगा। इसे 50 परसेंट तक स्ट्रेच किया जा सकता है।
12 Inch का होगा डिस्प्ले
मिली जानकारी के मुताबिक, यह डिस्प्ले 12 Inch के साइज का है, जिसे खींचकर 18 Inch तक किया जा सकेगा। इसमें प्रति इंच 100 pixels देखने को मिलेंगे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एलजी स्ट्रेचेबल डिस्प्ले लेकर आई है। कंपनी ने 2022 में भी एक प्रोटोटाइप पेश किया था, लेकिन उसका मैक्सिमम एलोंगेशन रेट केवल 20% था।
10 हजार बार खींचने पर भी टिक जाएगा डिस्प्ले
LG डिस्प्ले का दावा है कि प्रोटोटाइप 10,000 बार तक बार-बार खींचे जाने पर भी टिक सकता है। इसके अलावा, डिस्प्ले में सिर्फ 40 माइक्रोमीटर का माइक्रो-एलईडी लाइट सोर्स लगा है। यह अत्यधिक तापमान या एक्सटर्नल शॉक वाले चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी एक समान इमेज क्वालिटी सुनिश्चित करता है। यूनिक स्ट्रेचेबिलिटी के अलावा, यह डिस्प्ले पतला, हल्का है और कपड़ों या त्वचा जैसी घुमावदार सतहों पर चिपक सकता है। एलजी को उम्मीद है कि इस तकनीक को फैशन और वियरेबल्स से लेकर मोबिलिटी सेक्टर तक अलग-अलग उद्योगों में बड़े स्तर पर अपनाया जाएगा।
बाजार में कब देगी दस्तक
साउथ कोरियाई कंपनी LG ने Truly Stretchable Display का प्रोटोटाइप पेश किया है। यह अपने आप में बेहद ही खास है। बाजार में कमर्शियल लेवल पर लॉन्चिंग के बाद ये डिस्प्ले कई प्रोडक्ट को नया अवतार देने का काम करेगा। बता दें कि, यह डेवलपमेंट नेशनल प्रोजेक्ट के तहत किया है, जिसे दक्षिण कोरिया के एक मंत्रालय ने साल 2020 में पेश किया था। LG द्वारा पेश किया गया ये स्ट्रेचेबल डिस्प्ले बाजार में कब दस्तक देगा, फिलहाल उसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में बहुत से प्रोटोटाइप हैं, जो कभी बाजार में उपलब्ध नहीं हुए।
Follow us on your favorite platform: