Lava Agni 3 5G Price in India

Lava Agni 3 5G Price in India: डुअल AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ लावा का ये धांसू फोन, मिलेगा iPhone जैसा फीचर, जानें कितनी है कीमत

Lava Agni 3 5G Price in India: डुअल AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ लावा का ये धांसू फोन, मिलेगा iPhone जैसा फीचर, जानें कितनी है कीमत

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 10:45 AM IST
,
Published Date: October 4, 2024 1:24 pm IST

Lava Agni 3 5G Price in India: Lava ने भारतीय मार्केट में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार डुअल AMOLED डिस्प्ले के साथ Lava Agni 3 5G को नवरात्रि के दूसरे दिन यानि 4 अक्टूर को लॉन्च कर ही दिया है। यह फोन किफायती कीमत पर धांसू फीचर्स ऑफर करता है। फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 8GB तक की रैम मिलती है। इतना ही नहीं इस फोन में iPhone जैसा एक्शन बटन और दो AMOLED स्क्रीन भी मिलेगा। क्या है इस कीमत और खासियत आइए जानते हैं…

Read More: Agra Teacher Fake Call News: ‘आपकी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गई है, तुरंत 1 लाख रुपए ट्रांसफर करो’ सुनते ही मां को आया हार्ट अटैक, व्हाट्सएप पर आया था कॉल

Lava Agni 3 5G Price in India

Lava ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 25,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया है। लेकिन, आप इसे स्पेशल लॉन्च ऑफर के जरिए मात्र 22,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी इस फोन पर 1250 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। यानी आप यदि SBI बैंक कार्ड का उपयोग करके इस फोन को खरीदते हैं, तो आपको फोन पर सीधे 1250 रुपए की बचत कर सकते हैं। फिलहाल ये फोन अमेजन की ऑफिशियल साइट पर 499 रुपए की कीमत पर प्री-बुक के लिए उपलब्ध है। इसकी भारत में बिक्री 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी।

Read More: घर में जितनी ‘टॉयलेट सीट’ उतना देना होगा टैक्स? यहां सरकार ने बताया कैसे और क्यों होगी आम जनता से कर की वसूली 

बता दें, यह फोन 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM+128GB ROM और GB 8RAM+256GB ROM में आता है। साथ ही फोन में मजबूती और सुरक्षा के लिए 3 अलग-अलग प्रकार के ग्लास मिलते हैं। इससे फोन की कीमत ग्लास के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है। नीचे देखें सारी डिटेल्स…

  1. Heather Glass + 8GB RAM+128GB ROM+Without Charger की कीमत- 20,998 रुपए
  2. Pristine Glass+8GB RAM+128GB ROM+Without Chargerकी कीमत – 20,998 रुपए
  3. Heather Glass और Charger के साथ 8GB RAM+128GB ROM वाले मॉडल की कीमत- 22,999 रुपए
  4. Pristine Glass + 8GB RAM+128GB ROM + With Charger की कीमत- 22,999 रुपए
  5. Heather Glass + 8GB RAM+256GB ROM + With Charger की कीमत- 24,998 रुपए
  6. Pristine Glass + 8GB RAM+256GB ROM +With Chargerकी कीमत – 24,998 रुपए

Read More: Rashid Khan Marriage News: दिग्गज क्रिकेटर ने करीबी रिश्तेदार के साथ रचाई शादी, क्या आपने देखी उनकी पत्नी की पहली तस्वीर

Lava Agni 3 Specifications

Lava Agni 3  में 6.78-इंच 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन दी गई है।  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 एक्स प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM+128GB ROM और GB 8RAM+256GB ROM में आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 66वॉट फास्ट चार्जिंग और 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Lava Agni 3 Features

Lava Agni 3 Display

लावा अग्नि 3 5जी फोन ‎2652 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह 3D Curved AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। लावा ने अपने मोबाइल को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है तथा इसमें नेटफ्लिक्स व ओटीटी ऐप्स पर मूवी, वेब सीरीज देखने के लिए Widevine L1 सपोर्ट भी मिलता है।

Lava Agni 3 Processor

Lava Agni 3 5G फोन को MediaTek Dimensity 7300X आक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सीपीयू है जिसमें 2.5गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले Arm Cortex-A78 और Cortex-A55 कोर शामिल हैं। गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए लावा ने इस स्मार्टफोन को Large Vapour Chamber Cooling टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो हैवी गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाती है।

Read More: Delhi Nursing Home Murder Case: ‘डॉक्टर की हत्या के बदले बेटी से शादी कराने का वादा..’, स्टाफ नर्स के पति ने रची हत्या की साजिश, दिल्ली नर्सिंग होम हत्याकांड में बड़ा खुलासा 

Lava Agni 3 Design

Lava Agni 3 का लुक ही इसे दूसरों से अलग और खास बनाती है। यह डुअल डिस्प्ले वाला फोन है जिसके फ्रंट और बैक, दोनों पैनल्स पर स्क्रीन दी गई है। फोन की सेकेंडरी डिस्प्ले रियर कैमरा सेटअप में लगी है जिसे कंपनी ने Insta Screen का नाम दिया है। इस छोटी स्क्रीन पर भी एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। Lava Agni 3 की सेकेंडरी स्क्रीन में कॉल, मैसेज और अन्य नोटिफिकेशन्स देखी भी जा सकती है और यहीं से एक्सेस भी की जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस डिस्प्ले से फोन में मौजूद मीडिया कंटेंट को भी प्ले किया जा सकता है। इस इंस्टा स्क्रीन के जरिये फोन कैमरा को भी ऑपरेट किया जा सकता है जिसके चलते यूजर रियर कैमरा सेटअप से ही अपनी सेल्फी भी खींच सकते हैं।

Read More: Airtel Data Loan Number: Airtel का खास ऑफर, एक कोड डालते ही मिलेगा इतने GB डेटा लोन 

Lava Agni 3 Camera

फोटोग्राफी के लिए लावा अग्नि 3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50MP Sony IMX766 OIS सेंसर दिया गया है जो 8MP Ultrawide और 8MP Telephoto लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इस कैमरा में 3X Optical Zoom, 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग और EIS सपोर्ट भी मिलता है। वहीं Lava Agni 3 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP Front Samsung Sensor मिलता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो