Reliance Jio 84 days Validity Plans

Reliance Jio 84 days Validity Plans: आ गया जियो का सबसे धांसू प्लान, मात्र इतने रुपए में मिल रही 84 दिन की लंबी वैलिडिटी

Reliance Jio 84 days Validity Plans जियो के ये हैं मस्त मौला प्लान्स, सस्ते दाम में मिल रही है 84 दिन की लंबी वैलिडिटी-डेटा

Edited By :  
Modified Date: November 27, 2023 / 04:27 PM IST
,
Published Date: November 27, 2023 4:27 pm IST

Reliance Jio 84 days Validity Plans: रिलायंस जियो अपने ग्रहकों को नया अनुभव देने के लिए नए-नए प्लान लाता रहता है। जियो ने अपने 44 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए लॉन्ग टर्म वाला धांसू प्लान लाया है। ये प्लान लोगों को काफी भी आएंगा। जियो 84 का सबसे सस्ता प्लान लेकर आया है। आइए आपको जियो के 3 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स की जानकारी देते हैं।

जियो का 666 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio 84 days Validity Plans: जियो की लिस्ट में 666 रुपये का एक प्लान मौजूद है। इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कंपनी यूजर्स को 126GB डेटा ऑफर करती है यानी आप 84 दिन में हर दिन 1.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते है। आपको फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो का 739 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio 84 days Validity Plans: जियो अपने 739 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में वह सभी सुविधाएं दी गई है जो आपको 666 रुपये वाले प्लान में मिलती है। लेकिन, इसमें कंपनी ग्राहकों को जियो सावन प्रो का भी सब्सक्रिप्शन दे रही है जो उसमें नहीं मिलता है।

जियो का 758 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio 84 days Validity Plans: जियो की लिस्ट में एक प्लान 758 रुपये का भी है। इसमें भी यूजर्स को 84 दिन की ही वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ इसमें भी पूरी वैलिडिटी के लिए 126GB डेटा दिया जाता है यानी आप हर दिन 1.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कंपनी डिज्नी प्लस हॉट स्टार का भी सब्सक्रिप्शन देती है। इसके साथ ही इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड की भी सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें- Viral Video: ये रोबोट है या इंसान, आप ही देखकर करें फैसला, लड़कियों के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2023: चंद्र देव करने जा रहे 3 राशियों के जातकों का समय परिवर्तन, इस दिन मिथुन राशि में करेंगे गोचर, मिलेगा लाभ

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें