Smartphone under Rs 10 Thousand: क्या आप भी कम बजट में 24GB रैम का मजा लेने की सोच रहे हैं। अगर हां तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है। 10 हजार रुपये तक के बजट में itel ने ग्राहकों के लिए दो नए बजट स्मार्टफोन्स itel P55 और itel P55 Plus को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही हैंडसेट्स कंपनी की पावर सीरीज में उतारे गए हैं, इन बजट स्मार्टफोन्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीद पाएंगे। इसके खास फीचर की बात करें तो ये लेटेस्ट itel Mobiles यूजर्स को 24 जीबी तक रैम ऑफर करेंगे। वहीं, बैंक ऑफर्स के साथ दोनों ही फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
itel P55 और itel P55 Plus से जुड़ी तामाम जानकारी यहां देखें
itel P55 की कीमत (itel P55 Price in India)
आईटेल पी55 की कीमत की बात करें तो ये आईटेल मोबाइल फोन के 4 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम)/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम (16 जीबी वर्चुअल रैम)/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 8 हजार 999 रुपये है। वहीं, बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन पर आपको 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
itel P55 की खासियत (Features of itel P55)
itel P55 Plus की कीमत (itel P55 Plus Price in India)
आईटेल पी55 प्लस स्मार्टफोन के 8 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम)/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 9 हजार 499 रुपये है। बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन पर भी आपको 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
itel P55 Plus की विशेषताएं (Features of itel P55 Plus)