Smartphone under Rs 10 Thousand: दस हजार से कम रुपये में मिलेगा 24GB रैम का मजा! लॉन्च हुए ये दो दमदार स्मार्टफोन |Smartphone under Rs10 Thousand

Smartphone under Rs 10 Thousand: दस हजार से कम रुपये में मिलेगा 24GB रैम का मजा! लॉन्च हुए ये दो दमदार स्मार्टफोन

Smartphone under Rs 10 Thousand: दस हजार से कम रुपये में मिलेगा 24GB रैम का मजा! लॉन्च हुए ये दो दमदार स्मार्टफोन

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2024 / 04:36 PM IST
,
Published Date: February 8, 2024 4:36 pm IST

Smartphone under Rs 10 Thousand: क्या आप भी कम बजट में 24GB रैम का मजा लेने की सोच रहे हैं। अगर हां तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है। 10 हजार रुपये तक के बजट में itel ने ग्राहकों के लिए दो नए बजट स्मार्टफोन्स itel P55 और itel P55 Plus को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही हैंडसेट्स कंपनी की पावर सीरीज में उतारे गए हैं, इन बजट स्मार्टफोन्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीद पाएंगे। इसके खास फीचर की बात करें तो ये लेटेस्ट itel Mobiles यूजर्स को 24 जीबी तक रैम ऑफर करेंगे। वहीं, बैंक ऑफर्स के साथ दोनों ही फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Read more: Kinetic E-Luna Launched: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई पुराने जमाने वाली लूना, सिंगल चार्ज में देगी 100 किमी से ज्यादा रेंज, जानें कीमत और फीचर्स 

itel P55 और itel P55 Plus से जुड़ी तामाम जानकारी यहां देखें

itel P55 की कीमत (itel P55 Price in India)

आईटेल पी55 की कीमत की बात करें तो ये आईटेल मोबाइल फोन के 4 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम)/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम (16 जीबी वर्चुअल रैम)/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 8 हजार 999 रुपये है। वहीं, बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन पर आपको 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

itel P55 की खासियत (Features of itel P55)

  • इस बजट फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी।
  • इस डिवाइस में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक टी606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी।
  • रियर में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलेगी।
  •  फोन में 8 जीबी रैम है, लेकिन 16 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Read more: Fraud with Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हुए धोखाधड़ी का शिकार, ED से की शिकायत, जानें माजरा 

itel P55 Plus की कीमत (itel P55 Plus Price in India)

आईटेल पी55 प्लस स्मार्टफोन के 8 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम)/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 9 हजार 499 रुपये है। बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन पर भी आपको 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

itel P55 Plus की विशेषताएं (Features of itel P55 Plus)

  • itel P55 Plus में 6.6 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
  • स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
  • बात करें बैटरी की तो 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी।
  • फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है।
  • itel P55 Plus में वैसे तो 8 जीबी रैम है, लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers