iPhone 17 Pro Expected Features: iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के बाद अब सभी को iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होने का बेसर्बी से इंतजार है। 2025 में एपल नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करेगा। माना जा रहा है कि, Apple iPhone 17 Pro को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि, iPhone 16 को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिले थे। ऐसे में अब देखना होगा कि iPhone 17 में क्या बदलाव होंगे। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि एपल अपकमिंग iPhone 17 Pro में चार फेरबदल कर सकता है। आइए जानते हैं…
मीडिया रिपोर्ट्स में कई लीक्स और रूमर्स के आधार पर दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Pro के कैमरा फीचर्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं। iPhone 17 Pro में 12MP के 5x टेलीफोटो कैमरा की जगह 48MP 5x टेलीफोटो का इस्तेमाल करने की उम्मीद है। iPhone 11 Pro से एपल लगातार प्रो मॉडल्स एक खास तरह का कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दे रहा है। इसमें तीन कैमरे तिकोने डिजाइन मॉड्यूल में फिट होते हैं, लेकिन रूमर्स में कहा जा रहा है कि iPhone 17 Pro में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिया जा सकता है। इसके अलावा iPhone 17 Pro में टेलीफोटो कैमरा को बेहतर किया जा सकता है।
iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। रूमर्स की मानें तो आईफोन 17 प्रो को टाइटेनियम की जगह एल्यूमीनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह बदलाव हुआ तो नए iPhone के प्रो मॉडल की बॉडी की क्वालिटी में बड़ी खराबी मानी जा सकती है, क्योंकि टाइटेनियम की तुलना में एल्यूमीनियम बॉडी कम टिकाऊ होती है।
iPhone 17 Pro की परफॉर्मेंस में काफी सुधार दिखने की उम्मीद है। एपल इस iPhone में A19 Pro चिपसेट की पावर का इस्तेमाल कर सकता है। A18 Pro चिपसेट की तुलना में A19 Pro चिपसेट ज्यादा पावरफुल होगा। इसलिए iPhone 17 Pro परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर हो सकता है। बता दें कि, ये संभावित बदलाव केवल लीक्स और रूमर्स के आधार पर हैं। एपल ने इनमें से किसी भी फीचर या अपडेट की आधिकारीक घोषणा नहीं की है।