iPhone 16 Features

iPhone 16 Features: जल्द खत्म होगा आईफोन लवर का इंतजार.. iPhone 16 में मिलेंगे ये ढेर सारे धमाकरेदार फीचर्स

iPhone 16 Features: जल्द खत्म होगा आईफोन लवर का इंतजार.. iPhone 16 में मिलेंगे ये ढेर सारे धमाकरेदार फीचर्स

Edited By :   Modified Date:  September 5, 2024 / 08:41 PM IST, Published Date : September 5, 2024/8:41 pm IST

iPhone 16 Features: नई दिल्ली। अगर आप भी आईफोन लवर हैं और iPhone 16 का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बता दें कि iPhone 16 अगले हफ्ते 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। बता दें कि iPhone की लॉन्चिंग का इंतजार हर साल स्मार्टफोन प्रेमियों और एप्पल के प्रशंसकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया जाता है। इस साल, iPhone 16 की लॉन्चिंग विशेष रूप से भारतीय बाजार में मानों हलचल मचा दी है।

Read More: Infinix Hot 50 5G Launched: इस कंपनी ने पेश किया अपना सबसे पतला स्मार्टफोन, मिलेगा AI Features, कीमत 10 हजार से भी कम 

iPhone 16 Price In India

भारत में आईफोन 16 की कीमत को लेकर कई अटकलें और अनुमान लगाए जा रहे हैं। iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग रु. 67,100) हो सकती है। तो वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग रु. 75,500) होने की संभावना है। iPhone 16 Pro की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए $1,099 (लगभग रु. 92,300) हो सकती है। वहीं, Phone 16 Pro Max की शुरुआत उसी स्टोरेज कैपेसिटी के लिए $1,199 (लगभग रु. 1,00,700) हो सकती है। बता दें कि ये अमेरिका मार्केट के लिए लीक की गई कीमतें हैं।

iPhone 16 Features

एआई फीचर्स – आईफोन 16 सीरीज में इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। आईफोन 16 सीरीज में नया एआई फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नए आईफोन नए चिपसेट, ब्राइटर डिस्प्ले और कैमरा टेक्नोलॉजी को लेकर खास होंगे। iPhone 16 में बेहतरिन कैमरा, प्रोसेसर, और लंबी बैटरी लाइफ मिल सकती हाै। इसके अलावा, नए डिज़ाइन के साथ इसका लुक भी आकर्षक हो सकता है।

Read More: Upcoming Smartphones in September 2024: सितंबर में होने जा रही तगड़े फीचर्स वाली स्मार्टफोन्स की एंट्री, लिस्ट में iPhone 16 Series और Motorola भी शामिल

डिस्प्ले – iPhone 16 Pro और Pro Max को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी नए आईफोन iPhone 15 series मॉडल से बड़ी स्क्रीन के साथ ला रही है। iPhone 15 Pro 6.1 इंच और iPhone 15 Pro Max 6.7 इंच स्क्रीन के साथ आता है। इस बार iPhone 16 Pro 6.2 या 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max 6.8 या 6.9 इंच स्क्रीन के साथ आ सकता है।

डिजाइन- नए आईफोन इस बार पहले से ज्यादा पतले बेजेल्स के साथ लाए जा सकते हैं। iPhone 16 series को लेकर ऐसी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं कि नए फोन पतले बेजेल्स के साथ तैयार किए जा रहे हैं। खास कर Pro और Pro Max मॉडल में थिनर बेजेल्स देखे जा सकते हैं। ऐसा होता है तो डिस्प्ले एरिया बड़ा हो जाएगा। इसके साथ फोन को स्लीक और मॉर्डन लुक मिलेगा। पिल शेप कैमरा बंप

कैमरा- iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कंपनी वर्टिकल कैमरा ऑरिएंटेशन के साथ ला सकती है। नए आईफोन कैमरा डिजाइन को लेकर iPhone 12 और 12 mini जैसे हो सकते हैं। मालूम हो कि एपल ने iPhone 13 मॉडल से वर्टिकल अरैंजमेंट से डायगनल पर शिफ्ट हुआ था। इस बार कंपनी पुराने ट्रेंड पर लौट सकती है।

कलर ऑप्शन –iPhone 16 series को कंपनी ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में ला सकती है। इस सीरीज में पर्पल और येलो कलर ऑप्शन के नहीं आने की बात कही जा रही है।