iPhone 16 Pre-Booking: लंबे इंतजार के बाद iPhone 16 लॉन्च हो गया है। वहीं, 13 सितंबर से इस पोन की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन16 खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि सिर्फ 5000 रुपये में प्री-बुकिंग कर सकते हैं। ऐपल के प्रीमियम रिटेल पार्टनर्स Imagine ने इसके लिए खास ऑफर निकाला है। वहीं, इस फेस्टिव सीजन में उनके पास लेटेस्ट iPhone 16 पर 13,300 रुपये बचत करने का मौका है। आइए जानते हैं कैसे…
अगर आप भी iPhone 16 और iPhone 16 Pro की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रीबुक कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऐपल के रिटेल पार्टनर Imagine ने भी एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत आप 5000 रुपये में लेटेस्ट iPhone को प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा प्री-बुक करने पर यूजर्स को और भी ऑफर दिए जा रहे हैं।
Apple के प्रीमियम रिटेल पार्टनर ने 19 सितंबर तक के लिए प्री-बुकिंग कैंपेन का ऐलान किया है। इस ऐलान के तहत ग्राहक मात्र 5000 रुपये में iPhone 16 और iPhone 16 Pro को बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग के साथ ही Imagine कंज्यूमर्स को वाउचर्स और रिवॉर्ड्स ऑफर करेगी। इसमें कंपनी Asics, Bose, Myntra और Swiggy के वाउचर्स और रिवॉर्ड्स देगी। ग्राहक अलग-अलग शहरों में मौजूद Imagine के 45 ऑफलाइन स्टोर्स से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। हर स्टोर पर आपको सेल और सर्विस एक्सपर्ट्स मिलेंगे। बता दें कि iPhone 16 सीरीज की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।
Read More:
ऐपल के एन्युअल इवेंट में हाल में लॉन्च किए गए iPhone 16 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है। भारतीय बाजार में टॉप एंड iPhone 16 Pro Max 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है। फेस्टिव सीजन में अमेरिकन एक्सप्रेस, ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड यूजर नए iPhone 16 के बेस वेरिएंट को 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, HDFC बैंक द्वारा प्रमोटेड स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म ने भी खास डील की पेशकश की है, जिससे iPhone 16 बेस वेरिएंट को सिर्फ 66,600 रुपये में मिलेगा। स्मार्टबॉय प्लेटफार्म के जरिए लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग करने पर 13, 300 रुपये से 19,830 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को HDFC बैंक के मेटल क्रेडिट कार्ड इनफिनिया (HDFC Infinia credit card) का इस्तेमाल करना होगा।
iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। प्रो वेरिएंट की बात करें, तो iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये, जबकि iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है।
Follow us on your favorite platform: