iPhone 16 Price in India

iPhone 16 Price in India: भारत में कितनी है आईफोन 16 और 16 Pro की कीमत, यहां देखें Price, Features और Specifications

iPhone 16 Price in India: भारत में कितनी है आईफोन 16 और 16 Pro की कीमत, यहां देखें Price, Features और Specifications

Edited By :   Modified Date:  September 10, 2024 / 01:38 PM IST, Published Date : September 10, 2024/1:38 pm IST

iPhone 16 Price in India: आखिरकार इंतजार खत्म हो ही गया। Apple ने बीते सोमवार रात 9 सितंबर को iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch Series 10, Apple Watch ultra 2 और Apple AirPods 4 को भी लॉन्च किया है। iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर भारत में 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। वहीं, iPhone 16 की पहली सेल 20 सितंबर को होगी। ऐसे में अगर आपको अभी तक इसके फीचर्स और भारत में इसकी कीमत के बारे में मालूम नहीं है तो परेशना न हो, हम आपको iPhone 16 से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं।

iPhone 16 Price in India। iPhone 16 Price। iPhone 16 Features। iPhone 16 Specifications

Read More: SIM Card Block: भारत के इस राज्य में 2.36 लाख सिम कार्ड किए गए बंद, 2.29 लाख IMEI भी किए गए ब्लॉक, आप तो नहीं आए न राडार में?

iPhone 16 and iPhone 16 Pro Price in India

iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Ultramarine, Teal, Pink, White और ब्लैक कलर है। इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। वहीं, बात करें iPhone 16 Pro (128GB) की तो, इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं,  iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है।

iPhone 16 और 16 Plus की कीमत

iPhone 16 128GB –79,900 रुपये
iPhone 16 256GB –89,900 रुपये
iPhone 16 512GB –1,09,900 रुपये
iPhone Plus 128GB –89,900 रुपये
iPhone 16 Plus 256GB –99,900 रुपये
iPhone 16 Plus 512GB –1,19,900 रुपये

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमत

iPhone 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro 256GB – 1,29,900 रुपये
iPhone 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपये
iPhone 16 Pro 1TB –1,69,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 1TB –1,84,900 रुपये

iPhone 16 Features and Specifications

iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को एकदम नए अंदाज में लॉन्च किया गया है। इसमें एकदम नया डिजाइन, नया एक्शन बटन, अपग्रेड कैमरा और अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट मिलते हैं। iPhone 16 में आपको 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है। इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे। ऐपल ने इस बार अपने iPhone 16 सीरीज़ में लेटेस्ट और दमदार A18 चिपसेट दिया है। फोन में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है।

Read More:

iPhone 16 Pro Features and Specifications

iPhone 16 Pro सीरीज को A18 Pro चिपसेट के साथ जोड़ा गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन भी मिलता है। इतना ही नहीं यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जाता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो लेंस मिलता है।

iPhone 16 Series Color Options

कलर वेरिएंट की बात करें तो iPhone 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वहीं 16 प्रो सीरीज को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो