Instagram Teen Account: दुनियाभर में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp की तरह Instagram भी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास करता रहता है और नए-नए फीचर अपडेट करता है। लेकिन, आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी इसे यूज करते हैं। इससे कई क्राइम भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में Instagram ने टीनएजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नया ऐलान किया है। अब उन्हें Instagram Teens Accounts मिलेगा।
Instagram Teens Accounts के अंदर यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें यूजर्स का अकाउंट बाय डिफॉल्ट प्राइवेट हो जाएगा। इसके अलावा रात 10 बजे के बाद से कोई अलर्ट नोटिफिकेशन नहीं आएगा।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसकी मदद से नाबालिग को ऑनलाइन दुनिया की वजह से होने वाले नुकसान से बचाना चाहता है।
Instagram Teen Accounts में यूजर्स को बिल्ट इन प्रोटेक्शन मिलेगी। इसकी मदद से यूजर्स का कॉन्टैक्ट लिमिटेड लोगों से होगा और उनकी प्रोफाइल भी सीमित लोग ही देख सकेंगे। इसके साथ स्लीप मोड भी मिलेगा। Meta ने बताया है कि टीन्स अकाउंट की शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐसे में जो नए टीनएजर्स इस प्लेटफॉर्म पर आएंगे वे ऑटोमैटिक टीन्स अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे, जो टीनएजर्स पहले से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अलर्ट भेजा जाएगा और बताया जाएगा कि उनका अकाउंट टीन्स अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है।
पेरेंट्स की परमिशन पर बदलेगी सेटिंग
Instagram ने कहा कि, टीनएजर्स का अकाउंट खुद ब खुद Teens Accounts में लेकर जाएगा। इसके अलावा 16 साल से कम उम्र के नाबालिगों को सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए पेरेंट्स की अनुमति लेनी होगी। इससे पेरेंट्स को भी मॉनिटरिंग में आसानी होगी। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम ने टीन्स अकाउंट को ऑटोमैटिक डिफॉल्ट प्राइवेट कर देगा। इसका मतलब है कि, यूजर्स को न्यू फॉलोवर्स को एक्सेप्ट करना होगा, जो उस अकाउंट को फॉलो नहीं करेंगे, वे उनका कंटेंट नहीं देख पाएंगे।
Instagram Teen Accounts में अनचाहे मैसेज पर लगाम लेगी। इसके बाद वे सिर्फ उन्ही लोगों को मैसेज कर सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं या फिर जिनसे पहले कनेक्ट हो चुके हैं। इसके अलावा यूजर्स अगर एक दिन में 60 मिनट से ज्यादा Instagram चलाते हैं, तो उन्हें अलर्ट दिया जाएगा। इस अकाउंट में स्लीप मोड भी मिलेगा, जो रात 10 बजे से ऑन हो जाएगा और सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान नोटिफिकेशन को म्यूट कर दिया जाएगा।
इन देशों में पहले शुरू होगी सर्विस
बता दें कि Instagram Teen Accounts की शुरुआत फेज वाइज होगी। पहले इन सर्विस को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के लिए जारी किया जा रहा है। इन देशों में अभी से इसकी शुरुआत होगी और आने वाले 60 दिनों तक ये सभी तक पहुंच जाएगा। इसके बाद Instagram Teen Accounts को ग्लोबली पेश किया जाएगा, जिसकी शुरुआती अगले साल से होगी।