Infinix Hot 50 5G Launched: नई दिल्ली। क्या आप भी 10 हजार के अंदर कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुज न्यूज है। दरअसल, Infinix ने आज यानी 5 सितंबर 2024 को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Hot 50 5G पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इंट्रेक्टिव डायनामिक बार दिया गया है, साथ ही इस कंपनी ने ग्राहकों के लिए AI Features को भी शामिल किया है। इसकी शुरुआती कीमत मात्र 9,999 रुपए रखी गई है।
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट: 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 9,999 रुपए और 10,999 रुपए है। स्मार्टफोन 9 सितंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इच्छुक ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपए की तत्काल छूट पा सकते हैं।
यह फोन ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर्स ऑप्शन में आता है।
डिस्प्ले – Infinix Hot 50 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन है, जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करती है। इसमें 5000 mAh की बैटरी है,जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है।
प्रोसेसर- स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Infinix Hot 50 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
कैमरा सेटअप- कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें डेप्थ सेंसर के साथ 48 MP का मेन कैमरा शामिल है। इसमें सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी पावर- इसमें 5000 mAh की बैटरी है,जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रैम और स्टोरेज- फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम मिलती है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
Follow us on your favorite platform: