If there is no 'Hidden Camera' in your room, find out with the help of these

how to find hidden cameras: कही आपके रूम में तो नहीं है ‘Hidden Camera’, इन टिप्स की मदद से लगाए पता, नहीं तो हो जाएंगे रिकॉर्डिंग का शिकार

If there is no 'Hidden Camera' in your room, find out with the help of these tips, otherwise you will become a victim of recording

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 12:35 AM IST
,
Published Date: October 26, 2022 2:26 pm IST

how to find hidden cameras: अकसर लोग सफर या फिर घूमने के दौरान ठहरने के लिए होटल बुक करते है ताकि वो विश्राम कर सके। इन दिनों हर जगह होटल या OYO आसानी से उपलब्ध है। जिसका लोग भरपूर इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन वही दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो कपल और कस्टमर की प्राइवेट मोमेंट और पर्सनल लाइफ को कैप्चर कर पब्लिक करते है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है। जहां पर एक होटल के कमरे में हिडेन कैमरा फिट कर कपल के प्राइवेट मोमेंट को वायरल किया गया। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह कि घटनाएं सामने आई है। लेकिन अगर आप भी कभी होटल ले तो कुछ बातों का विशेष रूप से रखे ध्यान ताकि इस तरह की किसी स्थिति से बच सके।

आइए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :-

सजावट के आइटम में छिपा हो सकता है कैमरा

how to find hidden cameras: किसी भी कैमरे को ज्यादातर मामलों में रूम डेकोर में छिपाया जाता है. मसलन कमरे में रखे स्पीकर, अलार्म क्लॉक या फिर किसी अन्य सजावट के आइटम में कैमरा छिपा होता है. ऐसे में आपको कमरे में रखी इस तरह की चीजों को ध्यान से देखना चाहिए. होम डेकोर के अलावा आपको टीवी और सेट टॉप बॉक्स भी चेक करने चाहिए.

टीवी में भी हो सकता है खेल

how to find hidden cameras: दरअसल, टीवी और सेट टॉप बॉक्स में लाइट्स जलती रहती हैं. ऐसे में यहां कैमरा छिपाया जा सकता है क्योंकि लोगों की नजर इस पर नहीं जाएगी. आप स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट का इस्तेमाल कर इसकी जांच कर सकते हैं. आपको ध्यान से सभी चीजों का ध्यान रखना होगा. खासकर अगर आपको ब्लू या पर्पल लाइट नजर आए, तो उस जगह को सावधानी से देखना चाहिए.

कर सकते हैं टू-वे मिरर टेस्ट

how to find hidden cameras: कई बार अपराधी शीशे के पीछे या आसपास हिडेन कैमरा छिपाते हैं. आपको अलमारी, बाथरूम और रूम में लगे शीशे को चेक करना चाहिए. इसके लिए आपको टू-वे मिरर टेस्ट करना चाहिए. ये टेस्ट बहुत आसान है. इसमें आपको अपनी उंगली मिरर पर रखनी होगी. अगर आपकी उंगली और उसके प्रतिबिंब में गैप दिख रहा है, तो ये सामान्य मिरर है. अगर ऐसा नहीं हो रहा, तो ये टू-वे मिरर होगा.

कई और जगहों पर भी हो सकता है कैमरा

how to find hidden cameras: इसके अलावा आपको पावर शॉकेट, हेयर ड्रायर, फायर अलार्म जैसी जगहों को भी चेक करना चाहिए. इसमें भी कैमरा छिपाया गया हो सकता है. कई बार तो बाथरूम के शॉवर में कैमरा छिपा होता है. नाइट विजन कैमरा के लिए आप लाइट्स को ऑफ करके चेक कर सकते हैं. ऐसा करने पर कैमरे से हल्की लाइट्स आती हैं.

ब्लूटूथ या वाइफाई –

how to find hidden cameras: आजकल के हर कमीरा में ब्लूटूथ या वाईफाई का ऑप्शन होता ही है, ऐसे में आप अपने रूम में ब्लूटूथ या वाईफाई ऑन करके भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी को भी फोन करके हिडन कैमरे का पता लगा सकते हैं, क्योंकि कई बार बात करने के दौरान फोन पर कुछ डिवाइस से एक अलग ही आवाज आनी शुरू हो जाती है, इस तरह भी आप छिपे कैमरा का पता लगा सकते हैं।

फ्लैश लाइट की लें मदद –

how to find hidden cameras: जब भी आप किसी कांच पर फ्लैश लाइट मरेंगे, तो उसका रिफ्लेक्शन देखने को मिलता है, इस तरह आप कैमरे का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना है, कमरे की लाइट बंद करके फ्लैश लाइट ऑन करनी है। ऐसे में आपको कैमरे की ब्लिंक लाइट दिखाई देगी, ब्लिंक होती लाइट वाली जगह पर आप चेक कर सकते हैं।