Huawei Mate X6 Launch Date: Price and Specifications

Huawei Mate X6 Launch Date: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन लॉन्च होगा हुवावे का बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानें यहां

Huawei Mate X6 Launch Date: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन लॉन्च होगा हुवावे का बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानें यहां

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 10:19 AM IST
,
Published Date: December 3, 2024 10:19 am IST

Huawei Mate X6 Launch Date: हुवावे के बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, Huawei Mate X6 नवंबर में चीन में 7.93-इंच इनर डिस्प्ले और 6.45-इंच क्वाड-कर्व्ड OLED कवर स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, अब हुवावे ने एक X पोस्ट में घोषणा कर इस धमाकेदार स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट की जानकारी है। तो कब लॉन्च होगा ये फोन और इशकी कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या होगी, आइए जानते है..

Read more: Flipkart Big Bachat Days Sale Live: लपक लो ऑफर.. 50 हजार से भी कम में मिल रहा 512 GB वाला Infinix का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Huawei Mate X6 Launch Date

हुवावे ने बताया कि 12 दिसंबर को दुबई में एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होगा। हालांकि, कंपनी ने इवेंट में पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पोस्ट में हैशटैग “#UnfoldtheClassic” शामिल है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाल ही में लॉन्च हुआ हुवावे मेट एक्स6 बुक-स्टाइल फोल्डेबल उस दिन चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।

Huawei Mate X6 Price In India

चीन में हुवावे मेट एक्स6 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,50,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि कलेक्टर एडिशन के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 14,999 (लगभग 1,75,000 रुपये) से शुरू होती है।

Read more: iPhone 17 Pro Expected Features: A19 Pro चिपसेट, 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा.. iPhone 17 Pro में मिल सकते हैं ये फीचर्स 

Huawei Mate X6 Features

Huawei Mate X6 display

Huawei Mate X6 में 7.93-इंच (2440×2240 पिक्सेल) प्राइमरी OLED स्क्रीन और 6.45-इंच (1080×2440 पिक्सेल) क्वाड-कर्व्ड OLED कवर डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1,440 हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन है। वहीं, कलेक्टर एडिशन में सेकंड-जेनरेशन बेसाल्ट-टेम्पर्ड कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन है।

Huawei Mate X6 RAM and Processor

यह संभवतः किरिन 9100 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन हार्मोनीओएस 4.3 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

Read more: IIT Placement Latest News: इन छात्रों की लग गई लॉटरी.. मिल रहा 1 करोड़ से लेकर 40 लाख तक का सालाना पैकेज, कई बड़ी कंपनियों ने दिए ऑफर 

Huawei Mate X6 Camera Quality

कैमरे की बात करें तो, हुवावे मेट एक्स6 में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 40-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। फोन में दो 8-मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरा सेंसर भी हैं।

Huawei Mate X6 Battery Power

हुवावे मेट एक्स6 में 5110 एमएएच की बैटरी है, जबकि कलेक्टर एडिशन में 5200 एमएएच की सेल है। सभी वेरिएंट 66W वायर्ड, 50W वायरलेस और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन को धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX8 रेटिंग मिली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers