HUAWEI Mate 70 Price and Features : क्या आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। HUAWEI ने आज चीन में HUAWEI Mate 70 सीरीज और नई फोल्डेबल डिवाइस HUAWEI Mate X6 लॉन्च किया है। Mate 70 सीरीज में चार मॉडल Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS शामिल हैं। HUAWEI Mate 70 Pro में 6.9 इंच की डिस्प्ले और Mate 70 Pro+ में 6.9 इंच की LTPO FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको HUAWEI Mate 70 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो HUAWEI Mate 70 सीरीज चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। HUAWEI Mate 70 और Mate 70 Pro की बिक्री 4 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। वहीं HUAWEI Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS की बिक्री 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। फिलहाल HUAWEI ने Mate 70 सीरीज के लिए किसी ग्लोबल रिलीज प्लान की घोषणा नहीं की है।
HUAWEI Mate 70 के 12GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,499 yuan (लगभग 64,025 रुपये), 12GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 yuan (लगभग 69,850 रुपये) और 12GB RAM / 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 yuan (लगभग 81,490 रुपये) है।
HUAWEI Mate 70 Pro के 12GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 yuan (लगभग 75,670 रुपये), 12GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 yuan (लगभग 81,490 रुपये) और 12GB RAM / 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 yuan (लगभग 93,135 रुपये) है। HUAWEI Mate 70 Pro+ के 16GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 yuan (लगभग 98,955 रुपये) और 16GB RAM / 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 yuan (लगभग 1,10,600 रुपये) है।
इन सभी फोन्स में आपको बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, टॉप नॉच कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, एक फीचर जो इन्हें खास बनाता है वो AI गेस्चर AirDrop टेक्नोलॉजी है। इस फीचर की मदद से आप किसी फाइल एक फोन से दूसरे फोन में सिर्फ हाथ के इशारे से ट्रांसफर कर सकते हैं। ये फीचर HarmonyOS NEXT OS में मिलेगा। ये फीचर ऑलवेज ऑन कैमरा का इस्तेमाल करता है, जिससे ये एयर गेस्चर की मदद से फोटो को ट्रांसफर कर सकता है। ऐपल में भी ऐसा ही फीचर मिलता है, लेकिन उसके लिए आपको दोनों iPhone को एक दूसरे से टच कराना होता है। हुवावे के इस फीचर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है।
बता दें कि इस फीचर का वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक फोन पर दिख रही किसी फोटो (फाइल) को यूजर सिर्फ अपने हाथ के गेस्चर से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। ये प्रॉसेस काफी तेज और सुविधाजनक दिख रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे स्मार्टफोन्स में भी हमें इस तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे।