UPI ATM Cash Withdrawal: बिना ATM कार्ड के एटीएम से कैसे निकाल सकते हैं कैश? यहां देखें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस |UPI ATM Cash Withdrawal

UPI ATM Cash Withdrawal: बिना ATM कार्ड के एटीएम से कैसे निकाल सकते हैं कैश? यहां देखें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

UPI ATM Cash Withdrawal: बिना ATM कार्ड के एटीएम से कैसे निकाल सकते हैं कैश? यहां देखें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

Edited By :   Modified Date:  June 27, 2024 / 09:12 PM IST, Published Date : June 27, 2024/9:12 pm IST

UPI ATM Cash Withdrawal: क्या आपके भी ATM Card की डेडलाइन खत्म हो चुकी है या फिर गुम हो गई है तो परेशान न होए, आप बिना एटीएम कार्ड के भी अब ATM से पैसे निकाल सकते हैं। बता दें कि इंटरनेट और स्मार्टफोन के आने से बैंकिंग का काम भी बेहद आसान हो गया है। कई बार ऐसा होता है कि हमें एटीएम से अचानक पैसे निकालने होते हैं, लेकिन हमारे पास ATM कार्ड नहीं होता। ऐसी स्थिति में कैसे कैश निकालना होगा आइए जानते हैं…

Read More:  New Sim card Rules: सावधान…! अब इतने से ज्यादा सिम रखने पर होगी 3 साल की जेल, देना पड़ सकता है 2 लाख तक का जुर्माना 

बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने में आपका स्मार्टफोन आपकी मदद कर सकता है। आप अपने फोन में मौजूद UPI App के जरिए एटीएम से कैश विड्राल कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) की तरफ से इस सुविधा को काफी पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अगर आप भी इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे..

बिना ATM कार्ड के कैसे निकाले पैसे

  1. ATM से UPI के जरिए पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको ATM पर जाना होगा।
  2. अब ATM के मेन्यू पर UPI Cash Withdrawal का ऑप्शन चुने।
  3. इसके बाद ATM में उस अमाउंट को भरें जो आप निकालना चाहते हैं।
  4. अब आपको नेक्स्ट स्टेप में ATM की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड मिलेगा।
  5. इसके बाद आपको अपने फोन में UPI ऐप ओपन करना होगा। ऐप से ATM में दिख रहे QR Code को स्कैन करें।
  6. QR Code स्कैन करते ही ATM से पैसे निकल जाएंगे।

Read More: July Bank Holidays 2024: जुलाई में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

इन बातों का रखें ध्यान

अग आप तभी UPI के जरिए ATM से पैसे निकाल रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। कैश निकालने से पहले यह कंफर्म कर लें कि आपके UPI APP में UPI ATM ट्राजेंक्शन की सुविधा इनेबल है या नहीं। यही नहीं आप जिस ATM  से UPI के माध्यम से पैसे निकाल रहे हैं वह ATM भी UPI इनेबल होना चाहिए वरना पैसे नहीं निकलेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp