how to fix mobile network problem

मोबाइल पर नहीं आ रहा बराबर नेटवर्क या बात करते करते कट जाता है फोन? तो अपनाएं ये फंडा, तत्काल बदलें ये सेटिंग

मोबाइल पर नहीं आ रहा बराबर नेटवर्क या बात करते करते कट जाता है फोन? तो अपनाएं ये फंडा! how to fix mobile network problem

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2023 / 11:08 AM IST
,
Published Date: May 22, 2023 11:08 am IST

नई दिल्ली: how to fix mobile network problem बात करते करते कॉल कट जाना, कॉल के दौरान सामने वाले की आवाज कट कटकर आना, मोबाइल यूजर्स के लिए ये समस्या हमेशा से बनी हुई है। इन समस्याओं के ​समाधान के लिए कई बार यूजर्स कस्टमर केयर पर कंप्लेन करते हैं, लेकिन समाधान नहीं मिलता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फोन में बराबर सिग्नल नहीं आते। कई बार ऐसा भी होता है कि मोबाइल में ही कुछ ऐसी समस्यााएं होती है, जिनके चलते नेटवर्क बराबर नहीं आता और हमें तकलीफों का सामना करना पड़ता है। तो ​चनिए जानते हैं कि हम मोबाइल पर कैसे बेहतर नेटवर्क पा सकते हैं।

Read More: मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, बॉयफ्रेंड कर गया कांड, जानकर उड़ जाएंगे होश

how to fix mobile network problem अगर आपके मोबाइल पर नेटवर्क कम आ रहा है तो सबसे पहले यह पता करें कि घर में कमजोर सिग्नल्स कहां आते हैं। इसके लिए बढ़िया तरीका यह है कि अपने फोन को लेकर घर के कोने-कोने में जाएं और नजर रखें फोन के सिग्नल बॉर्स पर। घर के जिन हिस्सों में सिग्नल बॉर कम दिखें, समझ जाएं कि घर के इन्हीं हिस्सों में सबसे ज्यादा नेटवर्क सिग्नल्स को सुधारे जाने की जरूरत है।

Read More: ऑटो रिक्शा से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, शहर में नहीं चलेंगे रिक्शा, हड़ताल पर चालक संघ 

मोबाइल सिग्नल्स को सुधारने के लिए आप मोबाइल स्मार्ट सिग्नल बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट सिग्नल बूस्टर आप तक सिग्नल्स के पहुंचने से पहले शक्तिशाली बेसबैंड प्रोसेसर के जरिए उन्हें साफ करता है। उसके बाद सिग्नल्स आप तक पहुंचाता है। स्मार्ट सिग्नल बूस्टर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। आपको बस इससे प्लग करना होता है। यह हालांकि एनालॉग सिग्नल बूस्टर के मुकाबले थोड़े महंगे तो होते हैं, इसलिए अगर आपके पूरे घर में कमजोर सिग्नल की समस्या है, तभी ये बढ़िया विकल्प है।

Read More: रेलवे की ट्रैक पर मिली पुलिसकर्मी की लाश, प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतारने के बाद कर ली खुदकुशी

अगर आपके घर में तो सिग्नल्स अच्छे हैं, पर आपके घर के किसी कमरे में सिग्नल्स की समस्या है, तो आपके लिए सेलुलर रिपीटर ज्यादा अच्छा और सस्ता विकल्प रहेगा। एक अच्छा सेलुलर रिपीटर 2500 से 6000 रुपए के बीच में आसानी से मिल जाएगा। सेलुलर रिपीटर के एंटीना को ऐसी जगह रखें जहां सिग्नल के कम से कम 2 बॉर आते हों। हो सकता है कि आपको इसे इंस्टॉल करने में थोड़ी समस्या हो, इसलिए तकनीकी सहायता की जरूरत पड़ सकती है।

Read  More: MCU के छात्र कर रहे थे ऐसा घिनौना काम, पुलिस ने एक छात्र को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी 

लेटेस्ट फोन वाईफाई कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं, जिससे कमजोर नेटवर्क सिग्नल्स की स्थिति में कॉल के वक्त आपके घर के वाईफाई का इस्तेमाल कॉल को करने में किया जाता है। ये फीचर एक भी रुपया खर्च किए बगैर आपकी समस्या का समाधान कर सकता है। बस आपको इसे अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर इनेबल करना होगा।

Read More: स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ा एमपी 5वीं-8वीं बोर्ड के रिजल्ट, कर दी ये बड़ी गलती 

अच्छे नेटवर्क के लिए फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जरूरी होता है क्योंकि कई बार कंपनियां अपडेट के जरिए नेटवर्क सहित अन्य चीजों को फिक्स करती हैं। इसके साथ ही रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट्स फोन पर सिग्नल रिसेप्शन को बेहतर करने में मदद करते हैं। फोन मेकर सॉफ्टवेयर अपडेट्स में छोटे-मोटे बग्स व बदलती टेक्नोलॉजी के हिसाब से सॉफ्टवेयर पैचेस जोड़ते रहते हैं। कई बार नेटवर्क प्रोवाइडर की तरफ से कोई टेक्नीकल अपग्रेड होता है, जो आपके फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट ना होने की वजह से आपको नहीं मिलता। इससे फोन में कम सिग्नल मिलने लगते हैं।

Read More: राजधानी के कई इलाकों में आज 6 से 9 घन्टे रहेगी बिजली बंद, जानें आपके क्षेत्र में कितने बजे आएगी लाइट 

यह भी पता करें कि क्या सिर्फ आपके फोन में ही तो कम सिग्नल नहीं आ रहे? अगर घर के एक हिस्से में आपके फोन में कम सिग्नल और बाकी लोगों के फोन सही सिग्नल पकड़ते हैं तब हो सकता है समस्या आपके फोन के साथ हो, नेटवर्क के साथ नहीं। ऐसे में आपको या तो फोन का नेटवर्क एंटीना बदलवाने की जरूरत पड़ेगी या फिर नया फोन लेने की।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers