Hidden Camera Detector: आजकल सोशल मीडिया पर होटल रूम और चेजिंग रूम जैसी जगहों से प्राइवेट वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। कभी कभी लोग होटलों, बाथरूम और चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाकर आपके प्राइवेट मूवमेंट कैद कर लेते हैं और पिर बाद में उसे वायरल करने की घमकी देकर खूब पैसे ऐठते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप जहां भी जा रहे हैं सतर्क रहें। किसी भी होटल, बाथरूम या चेंजिंग रूम में कपड़े खोलने से पहले ये पता लगा ये कि कही वहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं। इस बात का पता लगाने में आपकी मदद के लिए हम आपको एक डिवाइस की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आप कमरे में छिपे कैमरा को खोज सकते हैं।
होटल में हिडन कैमरा कैसे खोजें
सबसे पहले तो ये जान लिजिए कि हिडन कैमरा किन जगहों पर होने के ज्यादा चॉन्स है। तो बता दें कि हिडन कैमरा को ऐसी जगह पर लगाया जाता है जहां आसानी से किसी की नजर न पड़े, इसलिए रूम का हर एक कौना अच्छे से चेक करें। कैमरा किसी भी अप्लायंसेज या फिर कहीं भी हो सकता है। ऐसे में रूम में एंटर होने के बाद लाइट बंद करें और फिर चारों तरफ अच्छे से चेक करें कि कहीं कोई लाल लाइट जलती हुई नजर तो नहीं आ रही? अगर लाल रंग की कोई लाइट दिख रही है तो वो कैमरा भी हो सकता है।
Camera Detector एक ऐसा डिवाइस है जो Hidden Camera को खोजने में आपकी मदद कर सकता है। कैमरा डिटेक्टर को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं। कैमरा डिटेक्टर आपको ऑनलाइन मगवाने पर 3 हजार से 8 हजार तक की रेंज में मिल जाएंगे। कैमरा डिटेक्टर को बस आपको ऑन करना होगा और फिर इस डिटेक्टर में लगा स्ट्रांग लेजर लेंस हिडन और पिनहोल कैमरा को भी खोज लेगा। इस डिटेक्टर में इंटेंसिटी डिस्प्ले है जो कैमरा के पास जाने पर तेजी से ब्लिंक होने लगती है।