Hidden Camera Detector

Hidden Camera Detector: ये सस्ती डिवाइस ढूंढ निकालेगी हिडन कैमरा, यहां देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Hidden Camera Detector

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 03:35 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 3:35 pm IST

Hidden Camera Detector: आजकल सोशल मीडिया पर होटल रूम और चेजिंग रूम जैसी जगहों से प्राइवेट वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। कभी कभी लोग होटलों, बाथरूम और चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाकर आपके प्राइवेट मूवमेंट कैद कर लेते हैं और पिर बाद में उसे वायरल करने की घमकी देकर खूब पैसे ऐठते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप जहां भी जा रहे हैं सतर्क रहें। किसी भी होटल, बाथरूम या चेंजिंग रूम में कपड़े खोलने से पहले ये पता लगा ये कि कही वहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं। इस बात का पता लगाने में आपकी मदद के लिए हम आपको एक डिवाइस की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आप कमरे में छिपे कैमरा को खोज सकते हैं।

Read More: iPhone Free Repair Program: आईफोन यूजर्स की मौज.. अब फ्री में ठीक होगा आपका फोन! Apple ने लॉन्च किया ये खास प्रोग्राम

होटल में हिडन कैमरा कैसे खोजें

सबसे पहले तो ये जान लिजिए कि हिडन कैमरा किन जगहों पर होने के ज्यादा चॉन्स है। तो बता दें कि हिडन कैमरा को ऐसी जगह पर लगाया जाता है जहां आसानी से किसी की नजर न पड़े, इसलिए रूम का हर एक कौना अच्छे से चेक करें। कैमरा किसी भी अप्लायंसेज या फिर कहीं भी हो सकता है। ऐसे में रूम में एंटर होने के बाद लाइट बंद करें और फिर चारों तरफ अच्छे से चेक करें कि कहीं कोई लाल लाइट जलती हुई नजर तो नहीं आ रही? अगर लाल रंग की कोई लाइट दिख रही है तो वो कैमरा भी हो सकता है।

Read More: Aaj Sona-Chandi ka Bhav: छठ पूजा पर धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम… 1300 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड तो चांदी में भी आई भारी गिरावट, देखें आज का ताजा रेट 

Hidden Camera Detector Price

Camera Detector एक ऐसा डिवाइस है जो Hidden Camera को खोजने में आपकी मदद कर सकता है। कैमरा डिटेक्टर को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं। कैमरा डिटेक्टर आपको ऑनलाइन  मगवाने पर 3 हजार से 8 हजार तक की रेंज में मिल जाएंगे। कैमरा डिटेक्टर को बस आपको ऑन करना होगा और फिर इस डिटेक्टर में लगा स्ट्रांग लेजर लेंस हिडन और पिनहोल कैमरा को भी खोज लेगा। इस डिटेक्टर में इंटेंसिटी डिस्प्ले है जो कैमरा के पास जाने पर तेजी से ब्लिंक होने लगती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers