Gmail features

Gmail features: Google बंद कर रहा जीमेल का 10 साल पुराना फीचर, इस दिन से नहीं कर पाएंगे एक्सेस

Gmail features: कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि जीमेल के बेसिक HTML व्यू को जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा.....

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2023 / 10:14 AM IST
,
Published Date: October 3, 2023 10:14 am IST

Gmail features: गूगल (Google) अपनी मेलिंग सर्विस Gmail से 10 साल पुराना फीचर बंद करने जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को कम इंटरनेट स्पीड के दौरान जीमेल को बेसिक HTML के साथ एक्सेस करने की सुविधा देता है। कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि जीमेल के बेसिक HTML व्यू को जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा। जिन लोगों को नहीं मालूम हैं, उन्हें बता दें जीमेल का बेसिक HTML व्यू यूज़र्स को अपने ईमेल को बिना किसी परेशानी के देखने की अनुमति देता है।

Read More: Junior doctors strike: प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, इन मांगों को लेकर देर रात भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टर 

कंपनी ने दी जानकारी

गूगल ने अपने सपोर्ट पेज में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने जीमेल यूज़र्स को इसकी जानकारी देने के लिए हुए एक नोटिफिकेशन ईमेल भी भेजा है। कंपनी ने ईमेल में लिखा है, कि डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब के लिए जीमेल बेसिक HTML व्यू जनवरी 2024 की शुरुआत से डिसेबल हो जाएगा।

क्या है HTML वर्जन

जब यूजर्स HTML वर्जन को इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं तो Google एक मैसेज दिखाता है, जिसमें कहा गया है कि वर्जन को ‘धीमे कनेक्शन और पुराने ब्राउज़र’ के लिए डिज़ाइन किया गया है और आपसे यह कंफर्म करने के लिए कहता है कि आप स्टैंडर्ड वर्जन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।

Read More: Honor X40 GT Racing Edition: हॉनर ने लॉन्च किया 19GB रैम वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स 

नहीं मिलती ये सुविधाएं

HTML वर्जन में चैट, स्पेल चेकर, सर्च फिल्टर, कीबोर्ड शॉर्टकट और रिच फ़ॉर्मेटिंग जैसी कई सुविधाएं नहीं मिलती हैं। हालांकि, ये उन स्थितियों में काम का है जब आप कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र में हैं या बिना किसी अडिशनल सुविधाओं के केवल ईमेल देखना चाहते हैं। फिलहाल यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि क्या Google कम कनेक्टिविटी के लिए कोई दूसरा मोड जोड़ने की योजना बना रहा है। गूगल ने हाल ही में Google Podcasts को बंद करने की भी घोषणा की थी। वहीं, पिछले हफ्ते गूगल ने घोषणा की वह 2024 के आखिर में अपने सहयोगी व्हाइटबोर्डिंग ऐप Jamboard को बंद कर देगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers