GM 3 in 1 Wireless Charger Price

GM 3 in 1 Wireless Charger Price: खत्म हुआ इंतजार.. GM के 3 in 1 वायरलेस चार्जर ने मार्केट में मारी एंट्री, एक साथ चार्ज होंगे फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स

GM 3 in 1 Wireless Charger Price: GM के 3 in 1 वायरलेस चार्जर ने मार्केट में मारी एंट्री, एक साथ चार्ज होंगे फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 06:22 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 6:22 pm IST

GM 3 in 1 Wireless Charger Price: आजकल वायरलेस चार्जर का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। आज के दौर में फोन के अलावा हम स्मार्टवॉच और ईयरबड्स का भी काफी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इन सभी को चार्ज करने के लिए अलग-अलग चार्जर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे ये तीनों ही चीजें एक साथ चार्ज हो जाएंगे। दरअसल, GM मॉड्यूलर ने यूजर्स के लिए 3 इन 1 वायरलेस चार्जर पेश किया है जिससे फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को एक साथ आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

Read More : Room Heater Prices in India: जल्द पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, 5 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं ये रूम हीटर 

GM 3 in 1 Wireless Charger Price

इस वायरलेस चार्जर की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है। लेकिन अगर आप इस खरीदना चाहते हैं तो ये आपको ऑफर भी दे रहा है। इसका मतलब है कि इसे आप मात्र 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Read More : Tesla Smartphone Price: सूरज की रोशनी से चार्ज होगा टेस्ला का ये स्मार्टफोन, बिना सिम कार्ड के चलेगा इंटरनेट..! इस दिन हो सकता है लॉन्च

GM G+ 3-in-1 Wireless Charger Features

  • इस वायरलेस चार्जर का नाम GM G+ 3-in-1 वायरलेस चार्जर फोल्डेबल पावरहाउस है। इसमें डिमेबल वॉच लाइट और प्रीमियम डिजाइन जैसी खूबियां मिलती हैं।
  • वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को आप इस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।
  • सपोर्टेड डिवाइस की बात की जाए इस वायरलेस चार्जर से सभी iPhone, AirPods, एपल वॉच और QI इनेबल्ड ईयरबड्स और फोन चार्ज हो जाएंगे। हालांकि, यह सैमसंग वॉच सीरीज को सपोर्ट नहीं करेगा।
  • इसे आप व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।
  •  इसका इनपुट वोल्टेज 220 वोल्ट है। GM का वायरलेस चार्जर आपको केबल के जाल से छुटकारा दिला सकता है। इसके अलावा आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। खास तौर पर कहीं आते-जाते या सफर के दौरान गैजेट्स को चार्ज करना आसान होगा।
  • ये चार्जर उन डिवाइस का भी तुरंत पता लगा सकता है, जो  इससे चार्ज नहीं हो सकते हैं। इस तरह चार्जर और डिवाइस दोनों सेफ रहते हैं।
  • ओवरकरंट और टेंपरेचर प्रोटेक्शन के साथ बिल्ट-इन सेफ्टी मैकेनिज्म गैजेट्स को पावर सर्ज और ओवरकरंट से बचाता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers