Flipkart new offer: फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल की शुरूआत हो चुकी है। यहां से आप भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ सामान खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट्स समेत अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे। ऐसे में अगर आप Flipkart से खरीदारी करते हैं तो यहां से मोबाइल रिचार्ज कराना बेहद सस्ता हो जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी ने तो दावा किया कि अब फोन रिचार्ज फ्री जैसा ही है! बता दें कि कंपनी Flipkart SuperCoins के जरिए आपको रिचार्ज बेनिफिट देगी। आइए जानते हैं कि इस ऑफर का फायदा आप कैसे उठा सकेंगे..
Flipkart SuperCoins से फोन रिचार्ज
Flipkart से खरीदारी करने पर यूजर्स को SuperCoins मिलता हैं। इसका उपयोग यूजर शॉपिंग के लिए तो करते ही हैं साथ ही अब मोबाइल रिचार्ज सस्ते में कर सकेंगे। फ्लिपकार्ट ने दावा किया कि मोबाइल रिचार्ज कराते समय SuperCoins के साथ 15 फीसदी की छूट मिलेगी। यानी अगर आप फ्लिपकार्ट से रिचार्ज कराते हैं तो छूट का फायदा उठा सकते हैं।
कैसे मिलेगा SuperCoins
Flipkart प्लस यूजर्स हर 100 रुपये के खर्च पर 4 कॉइन पा सकते हैं। बता दें कि एक ऑर्डर पर ज्यादा से ज्यादा 100 SuperCoins मिलते हैं। आम यूजर्स को हर 100 रुपये के खर्च पर 2 कॉइन मिलते हैं। वहीं, एक ऑर्डर पर ज्यादा से ज्यादा 50 SuperCoins मिलेंगे। फ्लिपकार्ट के Ola, Oyo जैसे पार्टनर की सर्विस लेने पर SuperCoins कमाए जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐप से फ्लाइट बुक करने, गेम खेलने पर भी SuperCoins जीतने का मौका मिलता है।
ऐसे यूज करें SuperCoins
फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स Flipkart से सामान खरीदने पर SuperCoins से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को ‘SuperCoins Price’ फिल्टर यूज करना होगा। SuperCoins Zone पर भी एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा उठाया जा सकता है।
Follow us on your favorite platform: