Features of Apple iPhone 15

Features of Apple iPhone 15 : दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15..! फीचर्स देखते ही खरीदने को हो जाएंगे आतुर, आप भी देखें एक झलक..

iPhone 15 launched with powerful camera: Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 15 और Apple Watch सीरीज 9 का अनावरण किया है।

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 11:47 PM IST
,
Published Date: September 12, 2023 11:47 pm IST

Features of Apple iPhone 15 : नई दिल्ली। Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 15 और Apple Watch सीरीज 9 का अनावरण किया है। कंपनी ने नए Apple Watch Ultra 2 मॉडल का भी प्रदर्शन किया। iPhone 15 में डायनामिक आइलैंड नॉच और 48MP कैमरा मिलता है। नई स्मार्टवॉच बेहतर बैटरी बैकअप और डबल टैप समेत सुविधाओं का वादा करती है। ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 में बेहतर बैटरी और डिस्प्ले ब्राइटनेस है।

Image

read more : Udayanidhi Sanatan Controversy Update : सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि के बयान पर भड़के अनुराग ठाकुर, सोनिया-राहुल गांधी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा 

Apple वॉच अल्ट्रा 2 की प्रमुख विशेषताएं और कीमत

–तेज़ चार्जिंग
–3000 निट्स चमक
–फ्लैशलाइट बूस्ट
–नए इशारे
– आईफ़ोन के लिए सटीक खोज
–कार्रवाई बटन

 

Features of Apple iPhone 15 : ऐपल वॉच SE के नए मॉडल को आप 249 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं ऐपल वॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को 799 डॉलर में खरीद सकते हैं। आज से प्री ऑर्डर कर सकते हैं।

Apple watch 9

 

iPhone 15 मॉडल में Type-C चार्जर का सपोर्ट

बता दें कि लंबे समय से चर्चा का विषय रहा USB Type-C का सपोर्ट अब दे ही दिया गया है। कंपनी ने इस पोर्ट के साथ आखिरकार अपने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इसकी मदद से आप ईयरबॉड्स, iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स को चार्ज कर पाएंगे।

Image

iPhone 15 सीरीज कैमरा

Apple ने नई iPhone सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इवेंट के दौरान कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को दुनिया के सामने पेश किया है। यह स्मार्टफोन 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा और इसमें आपको कई अन्यर कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही आपको नया और अपडेटेड फ्रंट डिजाइन मिलेगा। कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है।

Image

 

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers