Cheapest WiFi Plan: वाई-फ़ाई यूजर्स की मौज.. इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए मुफ्त में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा, देखें डिटेल्स

Cheapest WiFi Plan: वाई-फ़ाई यूजर्स की मौज.. इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए मुफ्त में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा, देखें डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 09:39 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 09:39 AM IST

Cheapest WiFi Plan: क्या आप भी किसी सस्ते WiFi प्लान की तलाश कर रहे हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आने वाली है। दरअसल, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्साइटेल 4 महीने का रिचार्ज कराने पर 3 महीने के लिए फ्री सुपरफास्ट इंटरनेट का फायदा दिया जा रहा है। एक्साइटेल सुपर डील ऑफर के तहत यह शानदार ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें Wifi प्लान के साथ 3 महीने के लिए FREE में सुपरफास्ट Internet का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस सुपर डील के बारे में..

Read More: Chemical Found in Apple Watch: सावधान..! एप्पल की वॉच पहनने वालों पर मंडरा रहा कैंसर का खतरा, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

 9 महीने तक हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा 

Excitel के इस सुपर डील प्लान में 475 रुपये प्रति महीना खर्च कर आप आपको सुपरफास्ट इंटरनेट फ्री मिल जाएगा। एक्साइटेल के इस प्लान से 4 महीने तक रिचार्ज कर यूजर्स 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट का फायदा ले पाएंगे। ध्यान दें कि 3 महीने तक फ्री इंटरनेट सिर्फ नए यूजर्स को ही मिलेगा। यानी आप 4 महीने का पैसा देकर 9 महीने तक हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। Excitel आपको 200 Mbps तक की स्पीड के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट चलाने की सुविधा देता है। इसके साथ ही प्लान में ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन का भी फायदा भी दिया जा रहा है।

Read More: Couple Romance in Bike: चलती बाइक पर चढ़ा रोमांस का खुमार.. प्रेमी की बाहों से चिपककर ऐसी हरकत कर रही थी प्रेमिका, देखें वीडियो 

Excitel’s 300mbps Data Plan

Excitel के इस प्लान में 300mbps की अधिकतम स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलता है। अगर प्लान को 3 महीने की वैलिडिटी के साथ लिया जाता है तो इसकी कीमत 816 रुपये प्रति माह होगी। वहीं, अहर 6 महीने की वैलिडिटी के साथ मासिक कीमत 599 रुपये हो जाती है। इसके अलावा अगर आप सालभर की वैधता का भुगतान एक साथ करते हैं तो प्रति माह कीमत 499 रुपये होगी।