Video and Audio call on X

Video and Audio call on X: एलन मस्क का बड़ा ऐलान! अब X यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, जानें कैसे?

Video and Audio call on X माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X, जो पहले Twitter के तौर पर पहचाना जाता था, उसमे बड़े बदलाव का दौर जारी है।

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2023 / 02:17 PM IST, Published Date : August 31, 2023/2:17 pm IST

Video and Audio call on X : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X, जो पहले Twitter के तौर पर पहचाना जाता था, उसमे बड़े बदलाव का दौर जारी है। Elon Musk के कंपनी की कमान संभालने के बाद से ही, वेबसाइट और एप पर लगातार कई बड़े अपडेट देखने को मिले हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ‘X’ के बॉस एलन मस्क ने यूजर्स के लिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर जा रही है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए दी…

Read more: MP Assembly Election 2023: भाजपा के 64 उम्मीदवारों का नाम फाइनल, जानिए किस सीट पर कौन होगा उम्मीदवार

एलन मस्क द्वारा शेयर किए हालिया पोस्ट के मुताबिक कंपनी अब X (ट्विटर) पर बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। दरअसल अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर्स मिलने जा रहा है। एलन मस्क के हालिया पोस्ट के मुताबिक ये नया फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन, एपल आईफोन के साथ-साथ मैक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर्स की सबसे खासबात ये है कि आपको एक-दूजे को वीडियो कॉलिंग के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी।

डिजाइनर ने दिया था हिंट

बता दें, X की डिजाइनर Andrea Conway ने हिंट दिया था कि प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है। 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट किया था और लिखा था, ‘X पर अभी किसी को कॉल किया।’

Read more: Jawan trailer released: आ गया पठान से भी बड़ा तूफान, ‘जवान’ का बमफाड़ ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख का भौकाल रूप देख एक्साइटेड हुए फैंस

कब से कर पाएंगे इस्तेमाल?

Video and Audio call on X : भले ही यूजर्स को इस शानदार फीचर्स का इंतजार है, मगर संभव है कि आपको इसके इस्तेमाल के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। यानि अभी ये फीचर्स कब और कैसे आएगा ये कहना मुश्किल है। दरअसल बॉस एलन मस्क के इससे जुड़े हालिया पोस्ट में भी फिलहाल इस बात की इत्तला नहीं है कि, आम यूजर्स X (ट्विटर) पर इस फीचर्स को कबसे इस्तेमाल कर पाएंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में भी इससे जुड़े कोई जानकारी साझा नहीं की है। फिलहाल आमजन इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक