Google Safe Search Settings: अब गूगल पर बच्चें कभी सर्च नहीं कर सकेंगे गंदे फोटो और वीडियो, आज ही कर लें ये सेटिंग |Google Safe Search Settings

Google Safe Search Settings: अब गूगल पर बच्चें कभी सर्च नहीं कर सकेंगे गंदे फोटो और वीडियो, आज ही कर लें ये सेटिंग

Google Safe Search Settings: अब गूगल पर बच्चें कभी सर्च नहीं कर सकेंगे गंदे फोटो और वीडियो, आज ही कर लें ये सेटिंग

Edited By :   Modified Date:  August 21, 2024 / 06:22 PM IST, Published Date : August 21, 2024/6:21 pm IST

Google Safe Search Settings: आजकल गूगल पर हर समस्या का समाधान मिल जाता है। हर छोटी से बड़ी जानकारी लोग गूगल के जरिए की पाते हैं। लेकिन, ये कभी-कभी नुकसान भी साबित हो जाता है।  गूगल सर्च पर मौजूद कुछ जानकारी आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए कहा जाता है कि गूगल सर्च का इस्तेमाल थोड़ा संभलकर करना चाहिए। इसके साथ ही हर स्मार्टफोन यूजर्स को फोन सेटिंग में सेफ सर्च लगाना चाहिए, जिससे आपके बच्चे गूगल सर्च पर गंदी फोटो और वीडियो को सर्च न कर सके।

Read More: Bulletproof Toyota Fortuner Features: इस SUV को गोली और बम से नहीं पड़ेगा असर! कंपनी ने बनाया बुलेटप्रूफ वर्जन, यहां देखें फीचर्स 

गूगल सर्च पर करें ये सेटिंग

  • सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट को अपने फोन, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस पर लॉगिन करें।
  • यूजर्स जीमेल की मदद से गूगल अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद गूगल सपोर्ट पेज पर विजिट जाएं और फिर कंटेंट रिमूवल पेज पर जाए।
  • आप चाहें, तो सीधे https://support.google.com/websearch/contact/content_removal_form पर क्लिक करके सपोर्ट पेज के कंटेंट रिमूवल फॉर्म पर जा सकते हैं।
  • इसके बाद Start Removal Request ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको नीचे दिए गए चार ऑप्शन नजर आएंगे Why are you requesting personal content removal from Google Search? Content contains nudity or sexual material, Content contains your personal information, Content is on a site with exploitative removal practices, Content shows a person under 18 इन चार ऑप्शन में से आपको अपने हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करें, जिसे आप गूगल सर्च में नहीं देखना चाहते हैं।

Read More: PM Kisan Maandhan Yojana: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी.. इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, यहां जान लें पात्रता 

ऐसे भरें पूरा फॉर्म

अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल जानकारी को न दिखाया जाएं, तो आपको Content contains your personal information ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको किस तरह की जानकारी हटानी है, तो उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भी आपसे गूगल की ओर से कई तरह की स्पेसिफिक जानकारी मांगी जाएगी, जिससे सटीक कंटेंट को रिमूव किया जा सके। इसके लिए कई सारे ऑप्शन दिए जाएंगे। इस सारी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आप गूगल सर्च से कंटेंट को हटा पाएंगे। इसके बाद आपको वेरिफिकेशन स्टेप्स से गुजरना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो