Google Safe Search Settings: आजकल गूगल पर हर समस्या का समाधान मिल जाता है। हर छोटी से बड़ी जानकारी लोग गूगल के जरिए की पाते हैं। लेकिन, ये कभी-कभी नुकसान भी साबित हो जाता है। गूगल सर्च पर मौजूद कुछ जानकारी आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए कहा जाता है कि गूगल सर्च का इस्तेमाल थोड़ा संभलकर करना चाहिए। इसके साथ ही हर स्मार्टफोन यूजर्स को फोन सेटिंग में सेफ सर्च लगाना चाहिए, जिससे आपके बच्चे गूगल सर्च पर गंदी फोटो और वीडियो को सर्च न कर सके।
गूगल सर्च पर करें ये सेटिंग
ऐसे भरें पूरा फॉर्म
अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल जानकारी को न दिखाया जाएं, तो आपको Content contains your personal information ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको किस तरह की जानकारी हटानी है, तो उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भी आपसे गूगल की ओर से कई तरह की स्पेसिफिक जानकारी मांगी जाएगी, जिससे सटीक कंटेंट को रिमूव किया जा सके। इसके लिए कई सारे ऑप्शन दिए जाएंगे। इस सारी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आप गूगल सर्च से कंटेंट को हटा पाएंगे। इसके बाद आपको वेरिफिकेशन स्टेप्स से गुजरना होगा।
Follow us on your favorite platform: