Central government issued a warning for iPhone users

iPhone यूजर्स ध्यान दें! सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम… नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान.

Central government issued a warning for iPhone users भारत सरकार ने सभी iPhone यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है।

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2023 / 02:46 PM IST
,
Published Date: January 27, 2023 1:56 pm IST

Central government issued a warning for iPhone users: Apple iPhone हमेशा से अपने ड्यूरेबिलिटी और हाई सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। एपल लगातार अपने फोन्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स भी रोलआउट करता रहता है जिससे फोन पूरी तरह से सिक्योर रहे। इसके साथ ही कंपनी सभी iPhone यूजर्स को अपडेटेड iOS वर्जन को इंस्टॉल करने और अपडेट करने की भी सलाह देती है। लेकिन कई बार लोग हार्डवेयर लिमिटेशन के कारण पुराने iPhone में iOS के अपडेटेड वर्जन को इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं।

Read more: Toyota Innova Crysta का इंतजार खत्म! जल्द केवल डीजल इंजन के साथ होगी वापसी, शुरू हुई बुकिंग 

iPhone यूजर्स को मिली चेतावनी

वहीं कुछ यूजर्स उपयोग में आसानी के लिए iOS के पुराने वर्जन को चलाने का विकल्प भी चुनते हैं, लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि पुराने iOS वर्जन वाले फोन्स को आसानी से वायरस और अन्य तरीकों से प्रभावित किया जा सकता है। ऐसे ही एक मामले को देखते हुए भारत सरकार ने सभी iPhone यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है।

Read more: एक्ट्रेस ने पहली बार बायकॉट बॉलीवुड पर तोड़ी चुप्पी, फिल्म ‘पठान’ पर लोगों को दिया करारा जवाब 

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने किया खुलासा

Central government issued a warning for iPhone users: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने खुलासा किया है कि iOS में एक भेद्यता की जानकारी मिली है जो एक अटैकर को टार्गेटेड डिवाइस पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की अनुमति दे सकता है। इसके कारण iOS वर्जन 12.5.7 के पहले के iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPad Air, iPad mini 2, iPad mini 3, और iPod Touch (6th जेनरेशन) प्रभावित हो सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें