Flipkart Big Bachat Days Sale Live

Flipkart Big Bachat Days Sale Live: लपक लो ऑफर.. 50 हजार से भी कम में मिल रहा 512 GB वाला Infinix का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Flipkart Big Bachat Days Sale Live: लपक लो ऑफर.. 50 हजार से भी कम में मिल रहा 512 GB वाला Infinix का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 03:17 PM IST
,
Published Date: December 2, 2024 1:30 pm IST

Flipkart Big Bachat Days Sale Live: साल खत्म होने से पहले Flipkart पर एक और धमाकेदार सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लाइअन्स तक कई प्रोडक्ट्स में बंपर छूट दी जा रही है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिग बचत डेज सेल 1 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो 5 दिसंबर तक चलेगी। अगर आप कोई फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। यहा आप Infinix Zero Flip 5G फ्लिप फोन को सिर्फ 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Read more: iPhone 17 Pro Expected Features: A19 Pro चिपसेट, 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा.. iPhone 17 Pro में मिल सकते हैं ये फीचर्स 

Infinix Zero Flip 5G Price in India। Infinix Zero Flip 5G Discount Offers

512GB स्टोरेज से लैस Infinix Zero Flip 5G की ओरिजनल कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन आप इस स्मार्टफोन को मात्र 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट चुनिंदा बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये की छूट अलग से दे रहा है। अगर आपके पास ऐसा कार्ड है, तो 5,000 रुपये की छूट मिलने के बाद यह फोन 44,999 रुपये में मिल जाएगा।

Read more: Nykaa Pay Day Sale 2024: साल खत्म होने से पहले नायका पर शुरू हुई एक और धमाकेदार सेल, कई ब्रांड्स पर मिल रही 50% तक की छूट 

Infinix Zero Flip 5G Features

Infinix Zero Flip 5G Display

Infinix Zero Flip एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें 6.9 इंच का AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। कवर डिस्प्ले के तौर पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.64 इंच की AMOLED स्क्रीन भी है।

Infinix Zero Flip 5G Storage

इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 चिपसेट की पावर मिलेगी। यह फोन 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Read more: Aaj Sone Chandi ka Bhav: शादियों के सीजन में गहने खरीदने का सुनहरा अवसर.. 900 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 1200 रुपए तक गिरी, देखें ताजा रेट 

Infinix Zero Flip 5G Camera Setup

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी स्मार्टफोन के रियर में 50MP OIS और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा  दिया गया हैं। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infinix Zero Flip 5G Battery Power

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4720 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे आप 70 W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ चार्ज कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers