नई दिल्ली : Nothing Phone 2 Specifications : Nothing Phone 2 स्मार्टफोन को हाल ही में ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और आज से इस नथिंग फोन 1 के इस अपग्रेड मॉडल की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू होने वाली है। इस हैंडसेट की Flipkart Sale दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है।
नथिंग फोन 1 की तरह ही इस अपग्रेड मॉडल में भी आपको यूनिक Glyph इंटरफेस देखने को मिलेगा जो एलईडी स्ट्राइप्स के साथ आता है, नोटिफिकेशन आने पर फोन के रियर में दी गई ये एलईडी लाइट्स काम करने लगती हैं। कंपनी का वादा है कि फोन को 3 साल तक एंड्रॉयड ओएस अपडेट और चार सालों तक हर दो महीनों में सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : IAS अधिकारी रानू साहू को बड़ा झटका, कोर्ट ने भेजा इतने दिन की ED रिमांड पर
Nothing Phone 2 Specifications : स्क्रीन: डुअल सिम (नैनो) वाले नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच की फुल एचडी+ (1080×2412 पिक्सल) LTPO ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्ट्ज तक के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन एचडीआर10 प्लस सर्टिफिकेशन और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है।
चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में 4nm पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 730 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है. इस डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ हाई क्वालिटी ऑफर करने वाले माइक्रफोन्स भी दिए गए हैं।
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर दिया गया है, साथ ही 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल Samsung JN1 सेंसर मिलेगा। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 कैमरा सेंसर मिलेगा जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दौरान मदद करेगा।
कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, वाई-फाई 6, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, 4जी एलटीई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है, सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
बैटरी: 4700 एमएएच की बैटरी नथिंग फोन 2 में जान फूंकने के लिए दी गई है, फोन 45 वॉट PPS वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि चार्जर को अलग से बेचा जाएगा। कंपनी का दावा है कि फोन इस चार्जर की मदद से केवल 55 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा 15 वॉट क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के जरिए फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 130 मिनट लगते हैं। यही नहीं नथिंग फोन 2 रिवर्स वायरलेस चार्ज (5 वॉट) भी सपोर्ट करता है।
Nothing Phone 2 Specifications : भारत में नथिंग फोन 2 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है, वहीं 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपए खर्च करने होंगे। इस फोन के टॉप वेरिएंट में 12GB + 512GB स्टोरेज मिलेगी और इस मॉडल के लिए आप लोगों को 54 हजार 999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस डिवाइस को व्हाइट और डार्क ग्रे रंग में फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Nothing Phone 2 Specifications : एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड व ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए बिल भुगतान करने पर फोन के साथ 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा। अगर ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए आप 50 हजार से ज्यादा का बिल भुगतान करते हैं तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर आप 4 हजार की छूट का फायदा ले सकते हैं।