Big Discount on iPhone 14

Big Discount on iPhone 14: तुरंत लपक लो ऑफर.. 20 हजार से भी कम में मिल रहा iPhone 14 का ये मॉडल, यहां जानें डिटेल्स

Big Discount on iPhone 14: तुरंत लपक लो ऑफर.. 20 हजार से भी कम में मिल रहा iPhone 14 का ये मॉडल, यहां जानें डिटेल्स

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2023 / 02:42 PM IST
,
Published Date: August 26, 2023 2:39 pm IST

Big Discount on iPhone 14: एपल अपने नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 15 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में कई फोन -iPhone 15, iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max शामिल हैं। जल्द ही ये डिवाइस मार्केट में आ जाएंगे। नए मॉडल के आने पहले iPhone 14 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप भी iPhone 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एकदम सही समय हो सकता है। आप 20 हजार से कम भी iPhone 14 को अपना बना सकते हैं। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं..

Read More: Jailer Box Office Collection Day 16: रजनीकांत की ‘जेलर’ का चला जादू… ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ को पछाड़ा, 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने से कुछ कदम दूर 

₹17999 में iPhone 14 का 256GB मॉडल

यहां हम आपको iPhone 14 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, Flipkart पर iPhone 14 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 77,999 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि फोन की वास्तविक कीमत 89,900 रुपये है यानी फोन पर 11,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट आपको फोन पर 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है।

Read More: Petrol Diesel Price today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट 

यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप उस पर पूरा एक्सचेंज बोनस प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 17,999 रुपये (₹77,999 – ₹60,000) रह जाएगी, यानी फोन एमआरपी से पूरे 71,901 रुपये कम में आपका हो सकता है!  अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड है, तो आप 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। खरीदारी करने से पहले बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर की डिटेल फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर अच्छी तरह से चेक कर लें।

 iPhone 14 की खासियत

लुक्स की बात करें तो iPhone 14 दिखने में हूबहू iPhone 13 जैसा ही है। हालांकि, कंपनी ने नए आईफोन मॉडल को पहले से बेहतर कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। iPhone 14, 5G को सपोर्ट करता है और इसमें 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है। फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट है। iPhone 14 में सेल्फी कैमरा और फेस आईडी रखने के लिए नॉच है, हालांकि नॉच काफी पतला है।

Read More: Patna Floating Stone: गंगा नदी में तैरता मिला ‘राम’ लिखा पत्थर, अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

दूसरी ओर, iPhone 14 Pro मॉडल में एक डायनामिक आईलैंड नॉच है जो नोटिफिकेशन के आधार पर अपना साइज छोटा बड़ा कर लेता है। iPhone 14 में पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे (वाइड + अल्ट्रा-वाइड) हैं और सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन के अन्य खास फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, iOS 17 (अपडेट के लिए एलिजिबल), एयरड्रॉप और अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट्स के साथ कम्पैटिबिलिटी शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers