iPhone 16 Series: Apple ने किया बड़ा खुलासा! इस बार एक नहीं ​बल्कि 5 iphone होंगे लॉन्च, ​सबकी कीमत भी हुई लीक... | iPhone 16 Series Features leaks

iPhone 16 Series: Apple ने किया बड़ा खुलासा! इस बार एक नहीं ​बल्कि 5 iphone होंगे लॉन्च, ​सबकी कीमत भी हुई लीक…

Features of iPhone 16 series leaks: Apple ने किया बड़ा खुलासा! इस बार एक नहीं ​बल्कि 5 iphone होंगे लॉन्च, ​सबकी कीमत भी हुई लीक...

Edited By :   Modified Date:  February 19, 2024 / 04:36 PM IST, Published Date : February 19, 2024/4:36 pm IST

iPhone 16 Series Features leaks: नई दिल्ली। एप्पल ने एक बड़ा खुलासा किया..! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस साल एप्पल नई आईफोन सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। आमतौर पर एप्पल अपने नए सेट की लॉन्चिंग सितंबर माह में करता है। लेकिन इस साल एक नहीं , दो नहीं बल्कि पांच आईफोन मॉडल लॉन्च होगा।

Read more: CM Vishnu deo Sai: दिल्ली से लौटे CM साय, बताया- राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की हुई तारीफ… 

लीक हुई कीमत और फीचर्स

लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल एपल पांच नए आईफोन लॉन्च करेगा जो कि iPhone 16 सीरीज के होंगे। iPhone 16 के रेगुलर मॉडल के अलावा iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे और इनके अलावा iPhone 16 SE को भी लॉन्च किया जाएगा।

iPhone 16 सीरीज की संभावित कीमत

सामने आया है कि सबसे सस्ता iPhone 16 SE का 128GB मॉडल 699 डॉलर (करीब 58,000 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा सभी डिवाइसेज 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के साथ आएंगे। iPhone 16 SE Plus को 799 डॉलर (करीब 66,000 रुपये), iPhone 16 को 699 डॉलर (करीब 58,000 रुपये) और iPhone 16 Pro को 999 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। Phone 16 Pro Max की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 91,000 रुपये) हो सकती है।

Read more: PM Modi in UP GBC LIVE: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, यहां देखें लाइव 

iPhone 16 के फीचर्स

iPhone 16 Series Features leaks: iPhone 16 के बेस मॉडल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं। लीक्स के मुताबिक iPhone 16 SE में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। वहीं iPhone 16 Plus SE के साथ 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इन दोनों के साथ डायनैमिक आईलैंड फीचर मिल सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp