Iphone Price In India: नई दिल्ली। अगर आप भी iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं। अगर हां तो आपके लिए एक शानदार अवसर है। बता दें कि 23 जुलाई को वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में स्मार्टफोन्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 20 से 15 फीसदी करने का ऐलान किया था, जिसके बाद अब Apple ने iPhone मॉडल्स की कीमत 3 से 4% तक कम कर दी हैं। ऐसे में अब iPhone 15 और iPhone 14 सहित अन्य मॉडल्स की कीमतों में लगभग 300 रुपये से 5900 रुपये तक की कटौती की गई है। आइए जानते सभी मॉडल्स की नई कीमतों के बारे में..
Iphone 15 की कीमत में 300 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में अब Iphone 15 का 128 जीबी वेरिएंट 79,900 रुपये के बजाय कंपनी की साइट पर 79,600 रुपये में मिलेगा।
Iphone 15 प्लस भी अब आपको 300 रुपये सस्ता मिलेगा। इस फोन के 128 जीबी वेरिएंट के लिए अब आपको 89,900 रुपये के बजाय 89,600 रुपये देने होंगे।
Iphone 15 प्रो आपको 1,34,900 रुपये के बजाय 1,29,800 रुपये में मिलेगा। इसका मतलब इस मॉडल अब आपको 5 100 रुपये खर्च करने होंगे।
Apple ने इस मॉडल की कीमत 5900 रुपये तक कम कर दी है। ऐसे में Iphone 15 प्रो मैक्स के लिए आपको 1,59,900 रुपये के बजाय 1,54,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Iphone 14 मॉडल की कीमत भी 300 रुपये सस्ती हुई है। इस फोन का 128 जीबी वेरिएंट अब आपको 69,900 रुपये के बजाय 69,600 रुपये में मिल जाएगा।
Iphone 13 की कीमत में भी 300 रुपये की कटौती की गई है। अब इस फोन के 128 जीबी वेरिएंट के लिए आपको 59,900 रुपये के बजाय 59,600 रुपये खर्च करने होंगे।
इस आईफोन के लिए अब आपको 49,900 रुपये के बजाय 47,600 खर्छ करने होंगे। इसका मतलब कंपनी ने इसकी कीमत 2300 रुपये सस्ती की हैं।