मुंबई: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन के खाद ऑफर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। नए ऑफर के तहत अब कोई भी 66 हजार का आईफोन मजह 6 हजार में अपना बना सकता है। (Amazon Big Discount On i Phone 12) ऑफर के सामने आने के बाद ग्राहक इसे ग्रैब करने टूट पड़े है। फिलहाल अमेजन आईफोन 13 हजार के बड़े डिस्काउंट पर बेच रहा हैं। वही बात करे अगर बिग डिस्काउंट की तो बैंकिंग और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठकर आप इसे महज छह हजार रूपये में अपना बना सकते है।
iPhone 12 OLED डिस्प्ले के साथ आता है और iPhone 12 सीरीज 5G को सपोर्ट करती है। सभी स्मार्टफोन्स में iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। इसके साथ A14 Bionic SoC प्रोसेसर मौजूद है। iPhone 12 में दो 12 मेगापिक्सल के वाइड एंगल सेंसर मौजूद हैं। (Amazon Big Discount On i Phone 12) एप्पल ने आईफोन में नई MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड भी दिया है। यह 15W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Follow us on your favorite platform: