Airtel offers unlimited data to 5G customers in Rs 239 4G plan

एयरटेल के 239 रुपये के प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, इन उपभोक्ताओं की होगी बल्ले-बल्ले

कंपनी ने यह योजना अपनी प्रतिद्वंद्वी जियो से मुकाबले के लिए लेकर आई है। जियो ने नेटवर्क विस्तार में बीटा परीक्षण के दौरान असीमित 5जी डेटा की पेशकश की है।

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2023 / 07:21 PM IST
,
Published Date: March 17, 2023 7:02 pm IST

Airtel offers unlimited data to 5G customers in Rs 239 4G plan: नयी दिल्ली, 17 मार्च । दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी उपभोक्ताओं के लिए 239 रुपये से शुरू होने वाले 4जी प्लान में असीमित डेटा की पेशकश की है।

कंपनी ने यह योजना अपनी प्रतिद्वंद्वी जियो से मुकाबले के लिए लेकर आई है। जियो ने नेटवर्क विस्तार में बीटा परीक्षण के दौरान असीमित 5जी डेटा की पेशकश की है।

भारती एयरटेल के उपभोक्ता कारोबार के निदेशक शाश्वत शर्मा ने बयान में कहा, ‘‘यह शुरुआती पेशकश हमारे ग्राहकों को डेटा सीमा के बारे में चिंता किए बिना इससे जुड़े लगभग सभी लाभ देने के लिए लाई गई है। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक विश्वस्तरीय एयरटेल 5जी प्लस सुविधा का लाभ लेंगे।’’

Airtel offers unlimited data to 5G customers in Rs 239 4G plan

एयरटेल 5जी प्लस सेवा देश के 270 से अधिक शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

कंपनी की मार्च, 2024 के अंत तक हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों को 5जी सेवाओं उपलब्ध कराने की योजना है।

read more: IBC24 Chunavi chaupal : किसानो की समस्या क्या बनेगी कांग्रेस के लिए सिरदर्द या भाजपा मारेगी 2023 में बाजी?
read more: महिलाओं के खुल गए भाग्य! प्रतिमाह खाते में आएंगे 1500 रूपए, यहां की सरकार ने किया ऐलान

 

 
Flowers