99 recharge plan me kya milata hai?

यह कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है महज इनते रुपए में रोजाना 4GB डेटा, साथ ही अनलिमिटेड कॉल भी

यह कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है महज इनते रुपए में रोजाना 4GB डेटा! 99 recharge plan me kya milata hai?

Edited By :  
Modified Date: April 22, 2023 / 10:09 PM IST
,
Published Date: April 22, 2023 10:07 pm IST

नई दिल्ली। 99 recharge plan me kya milata hai? रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आया है। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान से एयरटेल और जियों के पसीने छुट जाएंगे। हम बात कर रहे हैं वोडाफोन-आइडिया के 409 रुपये और 475 रुपये वाले प्लान की। जो इन दिनों अपने ग्राहकों को 4जीबी तक डेटा ऑफर कर रही है। वहीं फ्रीम कॉलिंग और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के रोजाना 6 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा भी ​दे रही है।

Read More: मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें आने वाले दिनों का हाल 

99 recharge plan me kya milata hai? 409 रुपये वाला प्लान में आपको 28 दिन की वैधता मिलेगी इसमें आपको से 3.5जीबी डेटा मिलेगा और 100 मैसेज ​भी फ्री मिलेगा। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगा। वोडा का यह प्रीपेड प्लान कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट के साथ आता है।

Read More: बहन के साथ युवक ने किया ऐसा काम, थम गई युवती की सांस 

बिंज ऑल नाइट में यूजर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे से अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2जीबी तक डेटा डिलाइट भी देता है। इसमें आपको वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा होगा। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को कंपनी Vi movies & TV ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

Read More: इन राशियों के हथेली में हैं सरकारी नौकरियाँ, रुचक योग के प्रभाव से इन दो राशि जातकों की होने वाली हैं कायापलट 

कंपनी का यह प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आप हर दिन 4जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में बिंज ऑल नाइट, डेटा डिलाइट्स और वीकेंड डेटा रोलओवर शामिल है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में Vi movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers