मुंबई: Vivo ने भारत में अपना पहला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro है। कंपनी का दावा है कि इसमें दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले दिया है।
यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 5700mAh की बैटरी के साथ आता है। आइए इसकी कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
भारत में लॉन्च होने वाला Vivo X Fold 3 Pro मेड इन इंडिया है। इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है। भारत में एक ही वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस पर 15 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है, जिसके लिए HDFC Bank या SBI Card का इस्तेमाल करना होगा। इसकी पहली सेल 13 जून से शुरू होगी।
इसके साथ ही 24 महीने की NO Cost EMI का भी फायदा मिलेगा। कंपनी ने 10 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बॉनस का ऐलान किया है। इसके साथ ही फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी।