Apple Airpods Made in India: आईफोन के बाद अब एप्पल का ये धांसू प्रोडक्ट भी बनेगा भारत में, जल्द शुरू होगा प्लान! |

Apple Airpods Made in India: आईफोन के बाद अब एप्पल का ये धांसू प्रोडक्ट भी बनेगा भारत में, जल्द शुरू होगा प्लान!

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 1:59 pm IST

Apple Airpods Made in India:- Apple ने भारत में अपने Manufacturing unit को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही से हैदराबाद स्थित Foxconn की फैक्ट्री में AirPods का प्रोडक्शन शुरू होगा। यह पहल न केवल चीन पर निर्भरता कम करेगी, बल्कि भारतीयों के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी। बता दें की कंपनी ने ट्रायल बेसिस पर AirPods का निर्माण पहले ही शुरू कर दिया है।

यह प्रोजेक्ट भारत में “मेक इन इंडिया” अभियान के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने वाली सरकार की योजनाओं के अनुरूप है। इससे पहले Apple ने भारत में iPhone 16 सीरीज की असेंबलिंग शुरू की थी, जो अब ग्लोबल मार्केट में भी निर्यात हो रही है।

Apple Airpods Made in India कब होगा शुरू?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में AirPods असेंबलिंग की चर्चाएं 2023 में शुरू हुई थीं, जिन पर अब अमल किया जा रहा है। Apple ने चीन के बजाय भारत को अपनी उत्पादन श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कंपनी अपने रिटेल स्टोर्स का भी विस्तार कर रही है। दिल्ली, मुंबई के बाद अगले साल दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे में नए Apple स्टोर्स खुलने का plan है।

Apple Airpods Made in India के लिए NPI

न्यू प्रोडक्शन इंट्रोडक्शन (NPI) एक प्रक्रिया है, जिसके तहत कोई कंपनी नए Product को डिजाइन से लेकर बड़े स्तर तक ले जाने का प्लान बनाती है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रोड्कट को सही तरीके लांच करना और बाजार में तेजी फैलाना है।Apple वर्तमान में NPI प्रक्रिया के तहत भारत में iPhone और AirPods के उत्पादन को प्राथमिकता दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी iPhone 17 सीरीज के बेस मॉडल के लिए NPI पर काम कर रही है। NPI के तहत Apple उत्पादन प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण भारत में स्थानांतरित कर रहा है। इसमें डिज़ाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी और सप्लाई चेन मैनेजमेंट शामिल हैं।