iphone discontinued models 2024: मुंबई। दुनिया की सबसे लोकप्रिय हैंडगैजेट्स ब्रांड एप्पल में अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने कई लोकप्रिय मोबाइल मॉडल्स को डिस्कन्टिन्यू करने यानी उनका प्रोडक्शन नहीं करने का फैसला किया है। तो आइये जानते हैं क्या इससे जुड़ा पूरा अपडेट।
iphone discontinued models 2024: दरअसल iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के साथ ही एप्पल ने कुछ पुराने मॉडल्स के दाम में कटौती कर दी थी। अब एप्पल ने कुछ पुराने आईफोन्स के मॉडल्स के प्रोडक्शन को बंद कर उन्हें मार्केट से हटाने का फैसला लिया है। इससे उन आईफोन लवर्स को झटका लगा है जो कीमत घटने के बाद आईफोन मॉडल्स को खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे। बता दें कि iPhone 15 pro, iPhone 15 Pro Max के साथ-साथ iPhone 13 को डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है।
iphone discontinued models 2024 वही बिजनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक़ और काउंटरपॉइंट रिसर्च के शुरुआती अनुमानों के अनुसार अपनी पेशकश के बाद पहले महीने में ही आईफोन 16 की बिक्री आईफोन 15 के मुकाबले सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़ी है। नई सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से पूरे देश में शुरू हुई और 13 सितंबर से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई थी। बिक्री में वृद्धि टॉप ऐंड आईफोन 16 प्रो सीरीज (प्रो और प्रो मैक्स) की मदद से संभव हुई है, जिसे शुरू में आयात किया जाता था, लेकिन अब फॉक्सकॉन इसे भारत में ही बना रही है।
iphone discontinued models 2024 बिजनेस स्टेंडर्ड से बात करते हुए काउंटरपॉइंट में शोध निदेशक तरुण पाठक ने बताया है, ‘हमारे आरंभिक आंकड़ों से 15 सीरीज की तुलना में बिक्री के पहले महीने में 16 सीरीज की सालाना 8 प्रतिशत वृद्धि का संकेत मिलता है।’ शोध कंपनी के अनुसार भारतीय बाजार में जहां पहले महीने में आईफोन 16 की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई, वहीं अमेरिका में यह पिछले आईफोन 15 मॉडल की तुलना में पहले चार हफ्तों की बिक्री में 1 फीसदी पीछे है। हालांकि चीन में पहले तीन सप्ताह में नए मॉडल में 20 प्रतिशत की शानदार बिक्री वृद्धि दर्ज की गई। उसे भारत की तरह टॉप-ऐंड मॉडलों से मदद मिली है।
Apple has officially discontinued the iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max and iPhone 13 pic.twitter.com/wK3q2nzeh7
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
Follow us on your favorite platform: