diwali special dessert recipe

Diwali Special Dessert: इस दिवाली घर पर हो जाएं कुछ मीठा, बनाएं ये स्वादिष्ट और आसान व्यंजन…..

diwali special dessert recipe: यह एक परफेक्ट भारतीय मिठाई है जिसे आप दिवाली पर अपने मेहमानों को परोस सकते हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2023 / 12:50 PM IST
,
Published Date: November 9, 2023 12:49 pm IST

diwali special dessert recipe: इस दिवाली घर पर हो जाएं कुछ मीठा, बनाएं ये स्वादिष्ट और आसान व्यंजनदिवाली में अगर आप अपने घर पर कुछ मीठा बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ आसान और स्वादिष्ट रेसिपी।इसे बनाने बेहद आसान है। यकीन मानिए यह सारी रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी। दिवाली पर आने वाले मेहमान भी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Read more: Dhanteras 2023 Wishes: ‘इस धनतेरस रौशन हो परिवार, रहे हरियाली’ इन शुभ संदेशों के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को दें धनतेरस की शुभकामनाएं

दिवाली पर बनाएं बेसन का हलवा

बेसन का हलवा एक पारंपरिक भारतीय रेसिपी है, जिसे अक्सर खुशी के मौके मनाने के लिए बनाया जाता है। बेसन का हलवा बनाना बेहद आसान है। भुने हुए बेसन के साथ, घी के गुणों के साथ मिलाकर और ऊपर से बादाम और मेवे डालकर बनाया जाता है। यह एक परफेक्ट भारतीय मिठाई है जिसे आप दिवाली पर अपने मेहमानों को परोस सकते हैं।

घर पर बनाएं लड्डू

इस दिवाली चॉकलेट का त्याग करें और अपने मेहमानों को दिवाली के तोहफे के रूप में घर के बने लड्डू का एक डिब्बा दें। मेवों से भरे और देसी घी से भरे भुने हुए बेसन की सुगंध किसी पौष्टिक मिठाई से कम नहीं है।

चावल की खीर

इस दिवाली आप चावल की खीर बना सकते हैं। खीर बनाना सबसे आसान है। खीर, चावल और दूध का एक आदर्श संयोजन है, जिसके ऊपर बादाम और मेवे डाले जाते हैं। आप अपने मेहमानों को परोसने से पहले खीर के कटोरे को केसर के धागों से सजा सकते हैं, ताकि यह उनके लिए एक पौष्टिक मिठाई बन जाए।

भारतीय मिठाई गुझिया

तली हुई भारतीय मिठाई गुझिया दिवाली मिठाई की सूची में एक आदर्श अतिरिक्त है। मीठे खोया और सूखे मेवों से भरी कुरकुरी पेस्ट्री एक पौष्टिक अनुभव देती है। आप गुजिया को तलने की बजाय बेक करके इसे हेल्दी बना सकते हैं।

Read more: IT raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 14 ठिकानों पर आईटी की दबिश, भोपाल में सोम डिस्टलरी के सर्च ऑपरेशन से जुड़े हो सकते हैं तार..! 

घी और बेसन से बना मिठाई

घी और बेसन से बना, चीनी में पकाया गया मैसूर पाक त्योहारों के लिए एक आदर्श भारतीय मिठाई है। यह सबसे आसान मिठाइयों में से एक है, जिसे आप इस दिवाली अपने परिवार और दोस्तों के लिए बना सकते हैं।

मकाने की खीर

diwali special dessert recipe: मकाना का खीर एक स्वादिष्ट और पौष्टिक डेस्सर्ट है, जो व्रतों और त्योहारों पर बनाया जाता है। दिवाली पर आप मकाने की खीर को बना सकते हैं। खाने वाले लोग खूब तारीफ करेंगे।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers