Snapchat Diwali New features

Snapchat Diwali New features: सोशल मीडिया यूजर्स के लिए बड़ी खबर, स्नैप चैट ने एड किए नए फीचर्स…जानें

Snapchat New Diwali features this is about the news snapchat features which added recently on the occasion of diwali

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2022 / 09:36 PM IST
,
Published Date: October 23, 2022 4:00 pm IST

Snapchat Diwali New features नई दिल्ली। कल पूरे देश में दीवाली मनाई जानी हैं।सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक स्नैप चैट ने दीवाली के इस खास मौके अपने यूजर्स के लिए स्पेशल फीचर्स लांच किए हैं। जिसका उपयोग कर आप आसानी से आप फोटो और वीडियो बना सकते हैं। इसके स्पॉट लाइट वाले ऑप्सन में आप आसानी से जाकर वीडियो और फोटो खीच कर स्नैप डाल सकते हैं। या फिर डाउनलोड करके किसी भा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं।

Read More: पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, आशिफ अली भी लौटे वापस

Snapchat Diwali New featuresइस बार स्नैप ने बिटमोजी और कैमियो स्टीकर में शानदार अपडेट किया है। जिसको लेकर यूजर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं। इसका उपयोग करके दीवाली थीम के हिसाब से आप अपने परिजनों को दीवाली की बधाई दे सकते हैं। आपको बता दें कि इस नए फीचर में आपको दीवाली के सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे। जिनमें लाइट्स दीये और अन्य कई चीजें शामिल हैं।

Read More: सीनियर छात्रों ने किया अननेचुरल सेक्स, प्राइवेट पार्ट में डाले टूथब्रश और पेंसिल, जूनियर के साथ रूह कंपा देने वाली रैगिंग

हैलोवीन के बाद अब AR लेंस

Snapchat Diwali New features आपको बता दें स्नैपचैट कुछ दिनों पहले ही हैलोवीन नाम का लेंस लांच किया था । जिसमें बहुत सारे फिल्टर देखने को मिले थे। लेकिन अब इंस्टाग्राम ने नया लेंस AR लेंस स्नैप में एड किया हैं। जिसेक कारण कम लाइट में भी आपको बेहतरीन फिल्टर देखने को मिलेंगे। दीवाली थीम के साथ आने वाले इस ऐआर लेंस में आपको शानदार फिल्टर देखने को मिलने वाले हैं। जिनमें ज्वेलरी से लेकर हर वो चीज जो दीवाली को एंडिगेट करती हैं देख सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 

Read More: पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, आशिफ अली भी लौटे वापस

 

 
Flowers