Diwali wishes in hindi 2022: images, quotes, greetings, sms, whatsapp status, and deepavali hindi |

Diwali wishes in hindi 2022: images, quotes, greetings, sms, whatsapp status, and deepavali hindi

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 05:05 AM IST
,
Published Date: October 22, 2022 11:19 am IST

Diwali wishes in hindi: दिवाली आते ही घरों में खुशियां लेकर आती है। इसके अलावा भी बहुत काम करना है। फिर भी, यदि आप अपने प्रियजनों को त्योहारों की शुभकामनाएं नहीं देंगे, तो वे अपना महत्व खो देंगे। जब उन्हें दूर रखा जाता है तो जो खुद को करीब महसूस करते हैं, वे खुद को करीब महसूस करने लगते हैं।
हमें आज भी ऐसा लगता है कि हम अपने प्रियजनों के करीब हैं जब हम उन्हें आज की दुनिया में दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। तो क्यों न अपनों की भावनाओं को महसूस करने के लिए इस साल दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं समय पर और खास अंदाज में दें। दीपावली की शुभकामनाओं से जुड़े संदेशों को खास तरीके से पढ़ें-

Diwali wishes in hindi

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,

दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,

माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ

और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.

शुभ दीपावली!

दिवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, दियों की जगमगाहट, धन की बरसात, हर पल हर दिन आपके लिए त्योहार-  Happy Diwali 

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,

दुखों का नाश करें,

प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,

रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!

शुभ दीपावली!

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Happy Diwali 2022

Also Read: Diwali wishes 2022

आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो
Happy Diwali 2022

Diwali messages in Hindi

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

हर घर में हो उजाला

आए ना कोई रात काली

हर घर मे मनाये खुशिया

हर घर मे हो दिवाली.

शुभ दिवाली!

 मां लक्ष्मी का हाथ हो
धन-दौलत की बरसात हो
धरती पर न रहे कोई भी दरिद्र
ऐसा ही मां का आशीर्वाद हो
Happy Diwali 

दिलों में हो खुशियां, घर में हो सुख का वास, मोती से हो सजा आपका ताज, दूरियां मिटे और सब हो आपके पास, ऐसी दिवाली हो इस साल- Happy Diwali 

रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

जीवन में नयी खुशियों को लाना

दुःख दर्द अपने भूल कर

सबको गले लगाना!

शुभ दीपावली!

Diwali quotes in Hindi 2022

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो

पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो

ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी

हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.

शुभ दीपावली!

ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,

कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।

ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,

जिससे आपका जीवन में Glow हो।

 रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेकर साथ सीता मैया को राम जी हैं आए,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो, आओ हर द्वार
हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
Wishing u very Happy Diwali

दिये की रौशनी, पटाखों की आवाज, खुशियों की बौछार, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार- Happy Diwali 

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

आपके घर में धन की बरसात हो, संकटों का नाश हो, शान्ति का वास हो, मां लक्ष्मी का वास हो-  Happy Diwali 

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!

आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट 

और पटाखों सी हंसी हो।

आशाओं के दीपों से 

रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।

Diwali SMS in Hindi

दीपों का ये पावन त्यौहार

आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार

शुभ दीपावली!

सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर मां लक्ष्मी है आईं देने आपको दिवाली की बधाई- Happy Diwali 

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Happy Diwali 2022

दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ धन कुबेर आपके घर विराजमान हो, घर में खुशियों के साथ साथ सुख-समृद्धि का वास हो- Happy Diwali

दीपों का ये पावन त्यौहार

आपके लिए लाए खुशियां हज़ार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!

शुभ दीपावली !

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,

ये दीपावली आपके घर में,

सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.

शुभ दीपावली!

Diwali wishes Hindi images

 
Flowers